skip to content

क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय शिमला में विभिन्न श्रेणी के 9 पदों के लिए होंगे साक्षात्कार

Dalhousie Hulchul
Shimla

डलहौज़ी हलचल (चंबा) : क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी शिमला सीमा गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय शिमला द्वारा एम/एस एजुकेयर इंडिया, शिमला के 9 पदों के लिए साक्षात्कार करवाए जा रहे हैं।

  उन्होंने बताया कि ग्राफिक डिजाइनर पद के लिए शैक्षणिक योग्यता एम.ए. (डीई, कोरल, फोटोशॉप तथा वेब डिजाइनर) तथा वेतन 15000 रुपये निर्धारित किया गया है। ऑफिस मैनेजर पद के लिए शैक्षणिक योग्यता बीए (एम.एस. ऑफिस की बेसिक नॉलेज) तथा वेतन 10,500 रुपये निर्धारित किया गया है। ऑफिस क्लर्क पद के लिए शैक्षणिक योग्यता बारहवीं (एम.एस. ऑफिस की बेसिक नाॅलेज) तथा वेतन 6000 रुपये है तथा ट्रेनी (पार्ट टाइम) पद के लिए शैक्षणिक योग्यता बारहवीं (एम.एस. ऑफिस की बेसिक नॉलेज) तथा वेतन 3000 रुपये निर्धारित किया गया है।

  उन्होंने बताया कि क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय शिमला में 18 नवम्बर, 2023 को प्रातः 10.30 बजे उम्मीदवारों के दस्तावेजों की जांच की जाएगी तथा 20 नवम्बर, 2023 को प्रातः 10.30 बजे उम्मीदवारांे के साक्षात्कार लिए जाएंगे।

  उन्होंने बताया कि इच्छुक उम्मीदवार जो इन पदों से संबंधित योग्यता रखते हो, उनका नाम रोजगार कार्यालय में ऑनलाइन पंजीकृत होना अनिवार्य है, जो संबंधित वेबसाईट ममउपेण्ीचण्दपबण्पद में घर बैठे कर सकते हैं।

  अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नम्बर 80911-03457 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Share This Article
इस रंगीन दुनिया में खबरों का अपना अलग ही रंग होता है। यह रंग इतना चमकदार होता है कि सभी की आंखें खोल देता है। यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि कलम में बहुत ताकत होती है।