डलहौज़ी हलचल (डलहौज़ी) : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बलेरा की अंडर-14 लड़कियों की टीम ने जोनल स्तर की खेलकूद प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए खो-खो प्रतियोगिता की विजेता ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। इस प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गुनियाला में किया गया था, जहां बलेरा की टीम ने कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद गुनियाला की टीम को हराकर यह खिताब अपने नाम किया। इससे पहले, लड़कों की प्रतियोगिता में भी बलेरा की टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए उपविजेता का स्थान प्राप्त किया था।
चार छात्राओं का जिला स्तर के लिए चयन
इस प्रतियोगिता की विशेष बात यह रही कि बलेरा विद्यालय के चार छात्राओं का चयन जिला स्तर पर होने वाले मुकाबलों के लिए किया गया है। ये छात्राएं अब अपने जोन का प्रतिनिधित्व करेंगी और अपने स्कूल का नाम रोशन करेंगी।
प्रधानाचार्य का संदेश और टीम की सराहना
प्रधानाचार्य जगजीत आज़ाद ने इस अद्वितीय सफलता पर पूरी टीम को हार्दिक बधाई दी और इस उपलब्धि का श्रेय स्कूल की कोर खेल समिति और सभी स्टाफ के अथक प्रयासों को दिया। उन्होंने कहा कि इस जीत ने स्कूल की प्रतिष्ठा को और बढ़ाया है, और इसे पूरे विद्यालय के लिए गर्व का क्षण बताया।
विशेष स्वागत समारोह का आयोजन
इस शानदार प्रदर्शन के उपलक्ष्य में, सभी प्रतिभागियों को शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित विशेष स्वागत समारोह में सम्मानित किया जाएगा। इस सम्मान समारोह के दौरान प्रतिभागियों को उनके योगदान और मेहनत के लिए पुरस्कृत किया जाएगा, जिससे उन्हें और प्रेरणा मिलेगी।