डलहौज़ी हलचल (डलहौज़ी) : चंबा जिला की पर्यटन नगरी डलहौजी के अग्रणीय शिक्षण संस्थान गुरु नानक पब्लिक स्कूल डलहौज़ी ने अपने स्कूल का सिल्वर जुबली सेलिब्रेशन सम्मान 2023 के रूप में बड़े ही भव्य रूप में मनाया। इस मौके पर डलहौज़ी कैंट के आर्मी ग्राउंड में आयोजित समारोह में हिमाचल प्रदेश पुलिस के एडीशनल डाइरेक्टर जनरल अभिषेक त्रिवेदी (आईपीएस) ने मुख्यअतिथि के रूप में अपनी गरिमामय उपस्तिथि दर्ज करवाई । मुख्यअतिथि के समारोह स्थल पर पहुँचने पर उनका स्कूल के निदेशक कैप्टन एन एस भंडारी , प्रिंसिपल नवदीप भंडारी , स्कूल के स्टाफ , बच्चों और अभिभावकों सहित स्थानीय गणमान्य लोगों ने गर्मजोशी से स्वागत किया।
समारोह के आरम्भ में हिमाचल प्रदेश पुलिस के एडीशनल डाइरेक्टर जनरल अभिषेक त्रिवेदी (आईपीएस) ने स्कूल के एनसीसी कैडेट्स के द्वारा प्रदर्शित मार्चपास्ट की सलामी ली तद्पश्चात उन्होंने दीप प्रज्वलित कर समारोह का आरम्भ किया। स्कूल के निदेशक कैप्टन एन एस भंडारी ने एडीशनल डाइरेक्टर जनरल अभिषेक त्रिवेदी का स्वागत भाषण के द्वारा अभिवादन करते हुए स्कूल के सिल्वर जुबली पर आयोजित किये जा रहे इस समारोह के बारे में बताया और आये हुए अतिथियों का स्वागत किया।
इस अवसर पर एडीशनल डाइरेक्टर जनरल अभिषेक त्रिवेदी ने स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रहे होनहार बच्चों को सम्मानित किया तो वहीँ यहाँ शिक्षा ग्रहण कर अपनी प्रतिभा के बल पर स्कूल का नाम रोशन करने वाले छात्रों को भी इस अवसर पर सम्मानित किया गया । इस मौके पर मंडी जिला में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में अपनी जान गंवाने वाले युवा डॉक्टर विशेष राणा और मध्य प्रदेश में चार्टर विमान दुर्घटना में अपने प्राणों की आहुति देने वाले पायलट मोहित ठाकुर को श्रधान्जली अर्पित करते हुए उनके माता पिता को सम्मानित किया गया। बता दें की मध्य प्रदेश के बालाघाट में चार्टर विमान दुर्घटना में पायलट मोहित ठाकुर पुत्र कुशल ठाकुर की बालाघाट जिले के लांजी और किरनापुर के बीच भक्कुटोला-कोसमारा की पहाडी में हुए दर्दनाक हादसे में मौत हो गई थी । गुरु नानक पब्लिक स्कूल डलहौज़ी में शिक्षा ग्रहण कर चुके मोहित चार्टर विमान में नए ट्रेनी पायलटों को प्रशिक्षण देने का कार्य कर रहे थे तो वहीँ डॉक्टर विशेष राणा मंडी जिला के सरकाघाट क्षेत्र के सिंबल कोठी पीएचसी में सेवाएं दे रहे थे।
मुख्यअतिथि एडीशनल डाइरेक्टर जनरल अभिषेक त्रिवेदी ने इस अवसर पर अपने अभिभाषण में आये हुए अभिभावकों से अपने बच्चों के साथ समय बिताने का आह्वान किया उन्होंने कहा की दिन में एक समय पर सभी परिवार के सदस्यों को एक साथ भोजन करना चाहिए वहीँ उन्होंने वर्तमान समय में नशे की बढती हुई प्रवृति पर भी चिंता जाहिर की ।
इस अवसर पर स्कूल के बच्चों के द्वारा आयोजित सांस्कृतिक समारोह में बच्चों ने मार्शल आर्ट के शानदार प्रदर्शन के माध्यम से अभिभवकों का मनोरंजन किया तो वहीँ रामायण के सुन्दर दृश्यों को दर्शकों के सन्मुख पेश कर भगवान राम के पदचिन्हों पर चलते हुए अपने माता पिता की आज्ञा का पालन का सन्देश भी बच्चों और अभिभावकों को दिया गया।
इस अवसर पर भारी संख्या में अभिभावकों के साथ डलहौज़ी के गणमान्य लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कर समारोह की शोभा बढाई ।