डलहौज़ी हलचल (चंबा ) : हिमाचल पुलिस के एंटी नार्को टास्क फोर्स कांगड़ा की टीम को उस समय एक बड़ी सफलता हाथ लगी जब चंबा के बालू में एक व्यक्ति को चिट्टे की खेप के साथ धर दबोचा। इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत चंबा थाना में मामला दर्ज किया है । आरोपी की पहचान विकास कुमार पुत्र ओमप्रकाश निवासी गांव सरोल के रूप में की गई है ।
मिली जानकारी के अनुसार वीरवार रात को हिमाचल पुलिस के एंटी नार्को टास्क फोर्स कांगड़ा की टीम ने एएसआई करतार ठाकुर की अगुवाई में चंबा-तीसा राज्य मार्ग पर बालू के समीप नाका लगाया हुआ था। इस पुलिस दल को गुप्त सूचना मिली की बालू सब्जी मंडी के समीप गणेश मंदिर के पास एक व्यक्ति चिट्टा बेच रहा है। सूचना पाते ही यह पुलिस दल तुरंत बालू सब्जी मंडी के पास पहुंचा और नशा तस्कर को पकड़ने के लिए जाल बिछाया।
पुलिस दल ने वहां मौजूद एक व्यक्ति से पूछताछ की तो वह बुरी तरह से घबरा गया। पुलिस ने शक के आधार पर उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से 3.55 ग्राम चिट्टा बरामद हुआपुलिस ने आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना चंबा में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया।