skip to content
डलहौज़ी हलचल (चुवाड़ी) भूषण गुरंग : बकलोह में गोरखा समुदाय की महिलाओ के द्वारा आज हरितालिका तीज का व्रत बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। सुबह सवेरे महिलाओं के द्वारा भगवान शिव के मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना की गई । वहीँ शाम को भी समस्त महिलाओं के द्वारा पंडित अनीश शर्मा की अगुवाई में भगवान शिव पूजा अर्चना की गई।

बता दें की इस दौरान महिलाओं द्वारा रेत से भगवान शिव की पिंडी बना कर उसके आगे दिये में जोत प्रज्वलित कर रात भर भजन कीर्तन किया जाता है। अपने पति की लंबी उम्र के लिए इस दीये को जलाया जाता है और इस दीये को बुझने नहीं दिया जाता है । अगर दीये बुझ जाएँ तो उसको काफी अशुभ माना जाता है।

महिलाये भगवान शिव को खुश करने के लिए जौ, तिल,चावल अक,गुड़,भांग,धतूरा दूध ,दही औऱ फलाहार आदि जाता है। महिलाएं बिना जल ग्रहण किये इस व्रत को रखती है। अगले दिन सुबह आरती के बाद सूर्य देवता को जल चढ़ाने के बाद अपने पति के पाँव धोकर जल ग्रहण कर व्रत को तोड़ा जाता है।