skip to content

पांगी में छत से गिरकर घायल हुआ व्यक्ति, एग्रामीणों ने पालकी में पहुंचाया अस्पताल

Dalhousie Hulchul

डलहौज़ी हलचल (पांगी): जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी घाटी के पुंटो गांव में एक व्यक्ति दो मंजिला घर की छत से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा तब हुआ जब शाम सिंह (पुत्र दुर्गा दास) अपने घर की छत से बर्फ हटा रहे थे, तभी अचानक उनका पैर फिसल गया और वह दो मंजिल नीचे गिर गए। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार और गांव के लोगों ने उन्हें तुरंत सहायता दी। सड़क सुविधा न होने के कारण, ग्रामीणों ने घायल शाम सिंह को पालकी में बिठाकर 6 किलोमीटर पैदल पुंटो पुल तक पहुंचाया, फिर एक निजी वाहन से हुणसून नाग मंदिर तक लाया गया। वहां से आगे सड़क बंद होने के कारण, फिर से करीब 300 मीटर पालकी में उठाकर सिविल अस्पताल किलाड़ पहुंचाया गया

एयरलिफ्ट का इंतजार, कुल्लू रेफर किया गया मरीज

सिविल अस्पताल किलाड़ के चिकित्सकों ने घायल की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू रेफर किया, लेकिन भारी बर्फबारी के कारण सड़क मार्ग बंद होने से उन्हें अब तक एयरलिफ्ट नहीं किया जा सका

प्रशासन और सरकार से हवाई सेवा की मांग

पांगी प्रशासन ने प्रदेश सरकार से इमरजेंसी हवाई सेवा की मांग की हैआवासीय आयुक्त पांगी रमन घरसंगी ने बताया कि जैसे ही मौसम साफ होगा, मरीज को एयरलिफ्ट कर कुल्लू भेजा जाएगा

वहीं, भरमौर-पांगी के विधायक डॉ. जनक राज ने भी मामले को प्रदेश सरकार के संज्ञान में लाया है और शीघ्र एयरलिफ्ट की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया है

Share This Article
इस रंगीन दुनिया में खबरों का अपना अलग ही रंग होता है। यह रंग इतना चमकदार होता है कि सभी की आंखें खोल देता है। यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि कलम में बहुत ताकत होती है।