डलहौज़ी हलचल (चंबा) : शनिवार को चंबा के जनजाति भवन बालू में जिला चंबा के पुलिस पेंशनर एसोसिएशन चंबा की एक बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक की अध्यक्षता पुलिस पेंशनर एसोसिएशन चंबा के अध्यक्ष परस राम ने की । बैठक में पुलिस पेंशनर एसोसिएशन से जुड़े अहम विषयों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। पुलिस पेंशनर एसोसिएशन चंबा के अध्यक्ष परस राम ने बताया कि कुछ पुलिस कर्मचारियों के मेडिकल बिल काफी समय से भुगतान के लिए लंबित पड़े हैं जिनका भुगतान जल्द से जल्द होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि रिवाइज्ड पेंशन के एरियर के बकाया और लीव असेसमेंट और ग्रेच्युटी के बकाया जो काफी समय से पेंडिंग है उनका भुगतान शीघ्र किया जाए। वहीँ बढे हुए महंगाई भत्ताजो केंद्रीय कर्मचारियों को मिल चुका है की दर पर राज्य सरकार के कर्मचारियों और पेंशनर को शीघ्र किया जाए।
उन्होंने कहा कि रविवार को पेंशनर दिवस है आशा है कि पेंशनर्स के हित में सरकार कुछ सकारात्मक निर्णय लेगी। उन्होंने सभी को पेंशनर दिवस और आने वाले नए साल की बधाई दी।
गौरतलब है कि इस बैठक के दौरान लगभग 39 सदस्य मोजूद रहे ।
