डलहौज़ी हलचल (शिमला ) : हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में एक सरकारी कॉलेज की छात्रा के साथ प्रोफेसर द्वारा छेड़खानी (sexual harassment in Shimla college) करने का मामला सामने आया है। पीड़ित छात्रा की शिकायत (student complaint) पर महिला पुलिस थाना में शिकायत दर्ज हो गई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, शिमला के एक कॉलेज के प्रोफेसर के खिलाफ उस कॉलेज की ही एक छात्रा ने छेड़छाड़ की शिकायत (professor accused of harassment) दर्ज कराई है। इस आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
प्रोफेसर पर गंभीर आरोप (serious allegations against professor)
जानकारी के मुताबिक, शिकायतकर्ता छात्रा ने कॉलेज के एक प्रोफेसर के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी है। शिकायत में पीड़िता ने प्रोफेसर पर अश्लील हरकत (indecent behavior) करने और जान से मारने की धमकी (threat to life) देने का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि आरोपी प्रोफेसर छात्रा के साथ अश्लील हरकतें करता था और उसे किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी देता था। हालांकि, आरोपी प्रोफेसर कब से छेड़छाड़ कर रहा था, इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है।
पुलिस की कार्रवाई (police action in Shimla)
शिमला के एसपी संजीव गांधी (SP Sanjeev Gandhi) ने कहा, “कॉलेज की छात्रा की शिकायत पर आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 354 (IPC Section 354), 354 ए (IPC Section 354A) और 506 (IPC Section 506) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने मामले में छानबीन शुरू कर दी है।”
पूर्व के मामले (previous incidents of harassment)
यह गौरतलब है कि शिमला में इससे पहले भी छात्राओं के साथ स्कूल में अध्यापकों द्वारा छेड़छाड़ (teacher harassment cases in Shimla) के मामले सामने आ चुके हैं। हालांकि, कई छात्राएं डर के कारण पुलिस तक नहीं पहुंच पातीं। पुलिस इस तरह के मामलों के प्रति छात्राओं को जागरूक (awareness campaign by police) करने के लिए लगातार अभियान चला रही है।