skip to content

शिमला  : प्रवासी पति-पत्नी की भूस्खलन की चपेट में आने से दबकर हुई  मौत

Published On:
Responsive 5-Image Slider
skip to content
Image 1 Image 2

डलहौज़ी हलचल (शिमला) : शिमला के समीप बल्देयां के शोल गाँव में भूस्खलन के चलते  एक प्रवासी पति-पत्नी की दबने से मौत हो गई है। सूचना मिलते ही एसएचओ ढली, प्रभारी पीपी मशोबरा और पुलिस टीम मौके पर और  दोनों के शवों को मलबे से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा।

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस चौकी मशोबरा के तहत सूचना मिली कि शोल गांव में कंस्ट्रक्शन साइट में काम कर रहा एक दंपति भूस्खलन के कारण दब गया है। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पति-पत्नी के शव मलबे से बरामद कर किया ।

मृतकों की पहचान 28 वर्षीय झालू औरांव  पुत्र रांघा औरांव निवासी गांव कैरागानी डाकघर तबेला तहसील चैनपुर जिला घुमला झारखंड और उसकी पत्नी 21 वर्षीय राजकुमारी देवी के तौर पर हुई है।

उधर एसपी शिमला संजीव गांधी ने कहा कि मृतक दम्पति ठेकेदार हरिओम शर्मा के पास दिहाड़ी का कार्य करते थे। बरहाल शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया  है।