डलहौज़ी हलचल (डलहौज़ी) : डलहौज़ी पब्लिक स्कूल ने एक बार फिर अपनी शैक्षणिक उत्कृष्टता को सिद्ध करते हुए सीबीएसई कक्षा 12वीं परीक्षा सत्र 2024–25 में शत-प्रतिशत सफलता दर प्राप्त की है। कुल 88 विद्यार्थियों में से 16 ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किए, जबकि 53 छात्रों को डिस्टिंक्शन प्राप्त हुई और 83 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की। यह उपलब्धि न केवल स्कूल की शिक्षण गुणवत्ता का प्रमाण है, बल्कि विद्यार्थियों की मेहनत और समर्पण का भी प्रतिफल है।
स्कूल टॉपर: कनिष्क ने 97.4% के साथ किया टॉप
विद्यालय के टॉपर कनिष्क (नॉन-मेडिकल स्ट्रीम) ने 97.4% अंक हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। उनकी इस शानदार उपलब्धि ने विद्यालय, शिक्षकों और अभिभावकों को गर्व से भर दिया है। उनके अलावा डोली (नॉन-मेडिकल) और समायरा (मानविकी) दोनों ने 96.6% अंक प्राप्त किए, विधि (मेडिकल) ने 96.4% हासिल किया, गन सैंडल (मानविकी) ने 95% अंक हासिल किये, रोचिस्नु (मानविकी) ने 94.8% हासिल किये, पूर्वा (मानविकी) ने 94% अंक हासिल किये, प्रणवी (मानविकी) ने 94% अंक हासिल कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। विषयगत उपलब्धियों की बात करें तो पेंटिंग में 8 छात्रों ने, साइकोलॉजी में 2 छात्रों ने और इन्फॉर्मेटिक्स प्रैक्टिसेज़ में कनिष्क ने शत-प्रतिशत अंक (100 में 100) अर्जित किए हैं, जो स्कूल की बहुआयामी शिक्षण गुणवत्ता का परिचायक है।

क्या कहते हैं विद्यालय के चेयरमैन डॉ. (कैप्टन) जी.एस. ढिल्लों
विद्यालय के चेयरमैन डॉ. (कैप्टन) जी.एस. ढिल्लों ने इस उपलब्धि पर सभी छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों को बधाई देते हुए कहा, “हमारा उद्देश्य केवल शैक्षणिक सफलता नहीं, बल्कि विद्यार्थियों का समग्र विकास है। हम हर छात्र को उसकी पूरी क्षमता तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।” उन्होंने कहा कि डलहौज़ी पब्लिक स्कूल निरंतर गुणवत्ता, अनुशासन और नवाचार के साथ शिक्षा के क्षेत्र में अग्रसर है और भविष्य में भी इसी तरह की सफलताओं की ओर बढ़ने के लिए तत्पर है।