2.072 किलो ग्रांम चरस बरामद, कुल्लू पुलिस की एसआईयू टीम को मिली सफलता

2.072 किलो ग्रांम चरस बरामद, कुल्लू पुलिस की एसआईयू टीम को मिली सफलता

2.072 किलो ग्रांम चरस बरामद, कुल्लू पुलिस की एसआईयू टीम को मिली सफलता

डलहौज़ी हलचल (कुल्लू) : कुल्लू पुलिस की SIU टीम ने गुप्त सुचना के आधार पर पुलिस थाना कुल्लू के अन्तर्गत चान्जला गांव के पास लेस राज पुत्र ओम प्रकाश निवासी गांव तांदला, डाकघर काईस, तहसील व जिला कुल्लू उम्र 30 वर्ष के कब्जा से 2.072 किलो ग्रांम चरस बरामद की है ।

आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत पुलिस थाना कुल्लू में अभियोग दर्ज किया है । आरोपी को गिरफ्तार किया गया है । आरोपी को माननीय अदालत में पेश करके पुलिस हिरासत रिमाण्ड़ प्राप्त करके कड़ी पुछताछ की जाएगी ।