आबिद हुसैन सादिक ने संभाला उपायुक्त बिलासपुर का कार्यभार

आबिद हुसैन सादिक ने संभाला उपायुक्त बिलासपुर का कार्यभार

आबिद हुसैन सादिक ने संभाला उपायुक्त बिलासपुर का कार्यभार

डलहौज़ी हलचल (बिलासपुर) : बिलासपुर के नए उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक ने शुक्रवार को अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है। इस मौके पर एडीसी डा. निधि पटेल, एसडीएम अभिषेक गर्ग, एसी टू डीसी गौरव चौधरी आदि ने नए उपायुक्त का गुलदस्ते भेंटकर स्वागत किया। इसके बाद उपायुक्त कार्यालय कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने उपायुक्त का गुलदस्ते व फूल भेंटकर स्वागत किया।

उपायुक्त ने कार्यालय स्टाफ और अधिकारियों के साथ बारी बारी इंट्रेक्शन की। 2014 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी आबिद हुसैन सादिक इससे पूर्व विशेष सचिव वन विभाग, उपायुक्त किन्नौर, शहरी विभाग के निदेशक व मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रबंधक निदेशक शिमला स्मार्ट सिटी में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।जेएंडके के श्रीनगर के रहने वाले आबिद हुसैन सादिक ने बैचलर ऑफ इलैक्ट्रिानिक्स और एमबीए फाईनेंस की शिक्षा ग्रहण की है।

कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा कि जिला बिलासपुर को औद्योगिक हब बनाने के लिए वह हरसंभव प्रयास करेंगे इसके लिए वह बड़ी सोच के साथ आगे बढ़ रहे हैं। जल्द ही अधिकारियों के साथ चर्चा कर आगे की कार्ययोजना को अंतिम रूप दिया जाएगा। इसके साथ ही बिलासपुर को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करना उनकी प्राथमिकताओं में शुमार है। गोबिंदसागर झील पर्यटन आकर्षण का केंद्र बन सकती है। इस दिशा में भी योजनावद्ध ढंग से आगे बढ़ेंगे। जिला के सभी विकास कार्यों में तेजी लाना और आम जनता की सभी समस्याओं का समाधान शीघ्र करना उनकी प्राथमिकता रहेगी।