गगरेट स्कूल के पास हो रहे एक्सीडेंट को देखते हुए स्कूल को स्थानांतरण या कलोह स्कूल में मर्ज किया जाए

गगरेट स्कूल के पास हो रहे एक्सीडेंट को देखते हुए स्कूल को स्थानांतरण या कलोह स्कूल में मर्ज किया जाए

गगरेट स्कूल के पास हो रहे एक्सीडेंट को देखते हुए स्कूल को स्थानांतरण या कलोह स्कूल में मर्ज किया जाए

डलहौज़ी हलचल (ऊना)  :  वीरवार को घनारी ग्राम पंचायत में रिटायर्ड प्रिंसिपल प्यारे लाल ,रिटायर्ड हेडमास्टर ओम प्रकाश  ,नेहरू युवा मंडल गगरेट के प्रधान देवी लाल शांडिल्य ने संयुक्त रूप से पत्रकार वार्ता को संबोधित गगरेट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के पास बार-बार एक्सीडेंट होने पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि सभी जानते हैं कि पिछले कई वर्षों से स्कूल के मैदान में इसी प्रकार दुर्घटनाएं होती रही है और पिछले वर्ष स्कूल की एक बच्ची इस दुर्घटना का शिकार हुई थी और स्कूल में जा रही  छात्रा को अपनी चपेट में सा लिया कि उसकी दोनों टांगे टूट गईं। और बच्ची की जान बाल-बाल बच्ची थी इन दुर्घटनाओं को लेकर प्रशासन ने कोई को गंभीरता से नहीं लिया यदि इस समस्या का स्थाई हल न निकला तो आने वाले समय में  यहां कोई बड़ा हादसा होगा इस बात को भी नकारा नहीं जा सकता।

खूनी मोड़ पर सरकारी स्कूल में शिक्षा ग्रहण गरीब परिवारों और प्रवासी मजदूर के बच्चे ही आते हैं और उन बच्चों की जान हर पल खतरे में रहती है। मास्टर ओम प्रकाश ने विधायक चैतन्य शर्मा जी से मांग करते हुए कहा कि विधायक महोदय को इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू और शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर जी से मिलकर  गगरेट स्कूल को स्थानांतरित करके किसी दूसरे भवन में शिफ्ट करने या गगरेट स्कूल को कलोह के सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मर्ज कर देने की मांग करनी चाहिए ताकि स्कूल के बच्चों के साथ कोई भी भविष्य में अनिष्ट घटना न घटे। उन्होंने कहा जल्द ही वह इस समस्या का समाधान निकालने को लेकर विधायक चैतन्य शर्मा और उनके पिता राकेश शर्मा जी से मिलकर इस समस्या से अवगत करवाएंगे ताकि इस समस्या का जल्द से जल्द हल निकल सके।