दुनिया के नंबर वन डी जे मार्टिन गेरिक्स ने अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर अकाउंट में पोस्ट की डलहौज़ी की पर्ल आनंद की फोटो
ट्विटर अकाउंट पे ही हैं मार्टिन गेरिक्स के 8.3 मिलियन फॉलोअर

डलहौज़ी हलचल (डलहौज़ी) : दिल्ली एनसीआर में दुनिया के लगातार नंबर वन डी जे ने अपने लाखो प्रशंसकों के बीच चंबा के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल डलहौजी से अपनी प्रशंसक पर्ल आनंद को अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर अकाउंट में उसकी फोटो पोस्ट करके हिमाचल का मान बढ़ाया है । मार्टिन गैरिक्स के अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पे अबतक लगभग दो लाख ग्यारह हजार से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं । वहीं मार्टिन गेरिक्स के ट्विटर अकाउंट पे भी जहां मार्टिन गैरिक्स के 8.3 मिलियन फॉलोवर्स है उसे लगातार लाइक कर रहे हैं। गौरतलब हैं कि मार्टिन गैरिक्स के पूरी दुनिया में करोड़ों प्रशंसक हैं। अभी हाल में अपने इंडिया टूर के दौरान दिल्ली (गुरुग्राम) में हुए कंसर्ट के दौरान स्टेज से कई बार हिमाचल से आई प्रशंसक पर्ल आनंद का कई बार अभिवादन भी किया ।
इस कंसर्ट में दिल्ली ,नोएडा,गुरुग्राम के इलावा देश भर से लगभग बीस हजार से ज्यादा मार्टिन गैरिक्स के प्रशंसक मौजूद थे लेकिन मार्टिन गैरिक्स ने केवल डलहौजी की रहने वाली पर्ल आनंद जिसने अपनी प्लस टू की शिक्षा डलहौजी के प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान गुरु नानक पब्लिक स्कूल से की है और अभी स्नातक की डिग्री के फाइनल ईयर में है ,को अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर अकाउंट में स्थान दिया और इंडिया का धन्यवाद किया।
पर्ल आंनद ने बताया कि वो मार्टिन गेरिक्स की बहुत बड़ी प्रशंसक है और मार्टिन गेरिक्स ने उसे अपने खुद के इंस्टाग्राम और ट्विटर अकाउंट पे स्थान दिया उसके लिए वो बहुत खुश है