skip to content

हिमाचल प्रदेश में 24 एचएएस अधिकारियों के तबादले, 14 उपमंडलाधिकारियों के स्टेशन बदले गए

Dalhousie Hulchul
Transfer News | Himachal

डलहौज़ी हलचल (शिमला): हिमाचल प्रदेश सरकार ने मंगलवार शाम कार्मिक विभाग के माध्यम से 24 एचएएस (हिमाचल प्रदेश अडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस) अधिकारियों के तबादलों की अधिसूचना जारी की। इनमें से 14 उपमंडलाधिकारियों (एसडीएम/एडीएम) के पदस्थापना स्थल बदले गए हैं। प्रमुख नियुक्तियाँ निम्नानुसार हैं:

  • एसडीएम शिमला शहरी: ओशीन शर्मा
  • एडीएम कांगड़ा: शिल्पी बेक्टा
  • एसडीएम शिमला ग्रामीण: मंजीत शर्मा
  • एसडीएम धर्मशाला: मोहित रतन

अन्य महत्वपूर्ण तबादले:

  • राहुल चौहान (एडीएम हमीरपुर) → अतिरिक्त पंजीयक, सहकारी सभा कांगड़ा
  • सिदार्थ आचार्य (एसडीएम कंडाघाट) → एसी टू डीसी शिमला
  • सुरेंद्र मोहन (एसडीएम कुमारसेन) → अतिरिक्त निदेशक, ग्रामीण विकास
  • नरेश कुमार वर्मा (एसडीएम आनी) → अतिरिक्त निदेशक, तकनीकी शिक्षा निदेशालय सुंदरनगर
  • धर्मेश कुमार (एसडीएम डोडरा क्वार) → एसडीएम रोहड़ू (डोडरा क्वार का अतिरिक्त कार्यभार)
  • कुलवीर सिंह राणा (एसडीएम भरमौर) → एडीएम भरमौर
  • अरुण कुमार (सहायक बंदोबस्त अधिकारी कांगड़ा) → एसडीएम ज्वाली
  • कविता ठाकुर (एसडीएम शिमला ग्रामीण) → आरटीओ सोलन
  • डॉ. शशांक गुप्ता (एसडीएम कल्पा) → एसडीएम कुमारसेन
  • भानु गुप्ता (एसडीएम शिमला शहरी) → संयुक्त निदेशक, भाषा एवं संस्कृति
  • रजनीश शर्मा (एसडीएम केलांग) → जिला पर्यटन अधिकारी, मंडी
  • मंजीत शर्मा (संयुक्त निदेशक, भाषा एवं संस्कृति) → एसडीएम शिमला ग्रामीण
  • मनोज कुमार (एसडीएम उदयपुर) → एसडीएम देहरा
  • अमित कलथैक (सहायक सचिव, ऊर्जा) → एसडीएम आनी
  • अरशिया शर्मा (सहायक सचिव, वित्त) → एसडीएम झंडूता
  • अकांक्षा शर्मा (सहायक सचिव, स्वास्थ्य) → एसडीएम केलांग
  • ओशीन शर्मा (सहायक सचिव, भाषा एवं संस्कृति) → एसडीएम शिमला शहरी
  • मोहित रतन (सहायक सचिव, राजस्व) → एसडीएम धर्मशाला
  • कुलवंत सिंह (सहायक सचिव, शिक्षा) → एसडीएम सुजानपुर
  • राजेश वर्मा (एसडीएम कफोटा) → एसडीएम सुन्नी
  • गोपाल चंद (एसी टू डीसी शिमला) → एसडीएम कंडाघाट
  • संजीव कुमार (एसडीएम धर्मशाला) → एसडीएम भरमौर
  • नवीन कुमार (एसडीएम सलूणी) → आरटीओ मंडी

इस अधिसूचना के साथ ही अधिकारियों का तत्काल स्थानांतरण प्रभावी माना जाएगा।

Share This Article
इस रंगीन दुनिया में खबरों का अपना अलग ही रंग होता है। यह रंग इतना चमकदार होता है कि सभी की आंखें खोल देता है। यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि कलम में बहुत ताकत होती है।