डलहौज़ी हलचल (शिमला): हिमाचल प्रदेश सरकार ने मंगलवार शाम कार्मिक विभाग के माध्यम से 24 एचएएस (हिमाचल प्रदेश अडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस) अधिकारियों के तबादलों की अधिसूचना जारी की। इनमें से 14 उपमंडलाधिकारियों (एसडीएम/एडीएम) के पदस्थापना स्थल बदले गए हैं। प्रमुख नियुक्तियाँ निम्नानुसार हैं:
- एसडीएम शिमला शहरी: ओशीन शर्मा
- एडीएम कांगड़ा: शिल्पी बेक्टा
- एसडीएम शिमला ग्रामीण: मंजीत शर्मा
- एसडीएम धर्मशाला: मोहित रतन
अन्य महत्वपूर्ण तबादले:
- राहुल चौहान (एडीएम हमीरपुर) → अतिरिक्त पंजीयक, सहकारी सभा कांगड़ा
- सिदार्थ आचार्य (एसडीएम कंडाघाट) → एसी टू डीसी शिमला
- सुरेंद्र मोहन (एसडीएम कुमारसेन) → अतिरिक्त निदेशक, ग्रामीण विकास
- नरेश कुमार वर्मा (एसडीएम आनी) → अतिरिक्त निदेशक, तकनीकी शिक्षा निदेशालय सुंदरनगर
- धर्मेश कुमार (एसडीएम डोडरा क्वार) → एसडीएम रोहड़ू (डोडरा क्वार का अतिरिक्त कार्यभार)
- कुलवीर सिंह राणा (एसडीएम भरमौर) → एडीएम भरमौर
- अरुण कुमार (सहायक बंदोबस्त अधिकारी कांगड़ा) → एसडीएम ज्वाली
- कविता ठाकुर (एसडीएम शिमला ग्रामीण) → आरटीओ सोलन
- डॉ. शशांक गुप्ता (एसडीएम कल्पा) → एसडीएम कुमारसेन
- भानु गुप्ता (एसडीएम शिमला शहरी) → संयुक्त निदेशक, भाषा एवं संस्कृति
- रजनीश शर्मा (एसडीएम केलांग) → जिला पर्यटन अधिकारी, मंडी
- मंजीत शर्मा (संयुक्त निदेशक, भाषा एवं संस्कृति) → एसडीएम शिमला ग्रामीण
- मनोज कुमार (एसडीएम उदयपुर) → एसडीएम देहरा
- अमित कलथैक (सहायक सचिव, ऊर्जा) → एसडीएम आनी
- अरशिया शर्मा (सहायक सचिव, वित्त) → एसडीएम झंडूता
- अकांक्षा शर्मा (सहायक सचिव, स्वास्थ्य) → एसडीएम केलांग
- ओशीन शर्मा (सहायक सचिव, भाषा एवं संस्कृति) → एसडीएम शिमला शहरी
- मोहित रतन (सहायक सचिव, राजस्व) → एसडीएम धर्मशाला
- कुलवंत सिंह (सहायक सचिव, शिक्षा) → एसडीएम सुजानपुर
- राजेश वर्मा (एसडीएम कफोटा) → एसडीएम सुन्नी
- गोपाल चंद (एसी टू डीसी शिमला) → एसडीएम कंडाघाट
- संजीव कुमार (एसडीएम धर्मशाला) → एसडीएम भरमौर
- नवीन कुमार (एसडीएम सलूणी) → आरटीओ मंडी
इस अधिसूचना के साथ ही अधिकारियों का तत्काल स्थानांतरण प्रभावी माना जाएगा।