डलहौज़ी हलचल (डलहौज़ी) : राजकीय प्राथमिक पाठशाला लोहाली में सर्दी के मौसम को मददेनजर रखते हुए डलहौजी ग्रामीण सुधार समिति ने जरूरतमंद विद्यार्थियों को 30 कोट वितरित किए। सर्द मौसम में यह गर्म कोट इन जरूरतमंद बच्चों को राहत पहुंचाएंगे।
ग्रामीण सुधार समिति की ओर से वार्ड नं दो के निवासी समाज सेवक राम सिंह (बबलू) ,मदन लाल , मनसा राम, प्रेम लाल (लाली) ने बच्चों को गर्म कोट स्कूल अध्यापिका की अध्यक्षता में वितरित किए गए। राम सिंह (बबलू) ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षित व संस्कारित बच्चे ही देश का भविष्य है। अगर बच्चे संस्कारित होंगे तो देश का भविष्य उज्ज्वल होगा। विद्यार्थियों के जीवन में प्रारंभिक शिक्षा बहुत ही अहम होती है। यह छात्रों के जीवन में नीव काम करती है। अत छात्रों को यह संकल्प लेना चाहिए कि वे तन -मन से पढ़ाई कर अपनी सफलता से अभिभावकों का नाम रोशन करें।
उन्होंने यह भी कहा आगामी वार्षिक परिणामों में बेहतर अंक लेने वाले मेधावी छात्रों को पुरस्कृत किया जाएगा ।उधर स्कूल प्रबंधन ने इस सराहनीय कार्य के लिए समिति का आभार व्यक्त किया।