डलहौज़ी हलचल (चंबा) भूषण गुरंग : चंबा जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। सोमवार को तूनुहट्टी चेक पोस्ट पर नियमित नाकाबंदी के दौरान एक एचआरटीसी बस से यात्रा कर रहे युवक से 384 ग्राम चरस बरामद की गई। पुलिस ने आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया है।
चेक पोस्ट प्रभारी विवेक शर्मा के नेतृत्व में पुलिस दल ने यह कार्रवाई की। जानकारी के अनुसार, एचआरटीसी बस (HP 73-7856) तीसा से भंजराड़ू होते हुए नगरोटा की ओर जा रही थी। बस की तलाशी के दौरान एक युवक पुलिस को देखकर घबरा गया। संदेह होने पर जब उससे पूछताछ की गई तो वह संतोषजनक उत्तर नहीं दे सका। इसके बाद तलाशी में उसके पास से 384 ग्राम चरस बरामद की गई।
NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज, जांच जारी
पुलिस ने युवक की पहचान गोविंद सिंह (31 वर्ष) पुत्र परसराम, निवासी कंडबास, डाकघर गनेड, तहसील चुराह, जिला चंबा के रूप में की है। उसके खिलाफ NDPS एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत थाना चुवाड़ी में मामला दर्ज कर लिया गया है।
इस पूरी कार्रवाई की पुष्टि थाना प्रभारी रमन चौधरी ने की। उन्होंने कहा कि पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान लगातार जारी है और तस्करों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
जनता से सहयोग की अपील
एसएचओ रमन चौधरी ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे नशे के विरुद्ध इस लड़ाई में पुलिस का सहयोग करें और नशा तस्करी की किसी भी जानकारी को तुरंत पुलिस से साझा करें।