मनाली- लेह मार्ग दारचा से आगे सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही के लिये बन्द

मनाली- लेह मार्ग दारचा से आगे सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही के लिये बन्द

मनाली- लेह मार्ग दारचा से आगे सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही के लिये बन्द

डलहौज़ी हलचल (लाहौल स्पिति) : लाहौल स्पिति जिला के उपायुक्त सुमित खिमटा ने बताया कि बर्फवारी और खराव मौसम को देखते हुए जिला प्रशासन लाहौल स्पिति द्वारा 7 नवम्बर से राष्ट्रीय उच्च मार्ग मनाली- लेह को दारचा से आगे आधिकारिक तौर पर सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही के लिये बन्द करने के आदेश जारी कर दिये गए थे। इसके अतिरिक्त ग्रामफू से लोसर सड़क मार्ग को भी 15 नवम्बर से वाहनों की आवाजाही हेतू आगामी आदेशों तक के लिये प्रतिबन्धित  कर दिया गया था।

उन्होनें कहा कि इन आदेशों के वावजूद भी कुछ पर्यटक दारचा से आगे सूरज ताल और दीपकताल की ओर जा रहे हैं जोकि चिन्ता का विषय है। इन क्षेत्रों में अकस्मात वर्फवारी हो जाती है जिससे कि राहत एवं वचाव कार्य करने में कठिनाई आती है।

उन्होनें लाहौल आने वाले सभी पर्यटकों से अनुरोध किया कि दारचा से आगे न जाएं। उन्होंने सभी होटल मालिकों से भी अनुरोध किया कि पर्यटकों को दारचा से आगे न जाने की सलाह दें। यदि कोई भी वाहन चालक इन आदेषों की पालना नहीं करता है तो उसके विरूद्ध आपदा प्रबन्धन नियमों के तहत दण्डात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।