डलहौज़ी हलचल (चंबा): पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज चंबा में 76वें गणतंत्र दिवस का आयोजन बड़े ही उत्साह और धूमधाम के साथ किया गया। अखंडचंडी पैलेस के प्रांगण में कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. पंकज गुप्ता ने तिरंगा फहराया और उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया।

देशभक्ति से सराबोर सांस्कृतिक कार्यक्रम
इस विशेष अवसर पर पैरा-मेडिकल स्टाफ, नर्सिंग स्टाफ, एमबीबीएस के छात्र-छात्राओं और नर्सिंग स्कूल की छात्राओं ने सक्रिय भागीदारी की। नर्सिंग स्कूल की छात्राओं ने देशभक्ति गीत और समूह गानों की सुंदर प्रस्तुतियां देकर समां बांध दिया। उनकी प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया और समारोह को यादगार बना दिया।

उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मान
इस अवसर पर चंबा मेडिकल कॉलेज के एमडी, डॉ. संजय कश्यप को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए कृषि एवं पशुपालन मंत्री श्री चौधरी चंद्र कुमार द्वारा सम्मानित किया गया। यह सम्मान न केवल डॉ. कश्यप के योगदान को सराहने का प्रतीक है, बल्कि संस्थान के लिए भी गर्व की बात है।
प्रधानाचार्य डॉ. पंकज गुप्ता का संदेश
कार्यक्रम में प्रधानाचार्य डॉ. पंकज गुप्ता ने गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा, “हमारे वीर स्वतंत्रता सेनानियों ने अपने प्राणों की आहुति देकर हमें आजादी दिलाई। अब यह हमारी जिम्मेदारी है कि उनके आदर्शों पर चलते हुए देश को अखंड और समृद्ध भारत बनाएं।”

मिठाई वितरण और आयोजन की समाप्ति
कार्यक्रम के समापन पर उपस्थित सभी लोगों को मिठाई वितरित की गई। इस अवसर पर डॉ. माणिक सहगल, डॉ. रोहित ठाकुर, डॉ. अरविंद भाटिया, वरिष्ठ सहायक आरिफ जरयाल, बोधराज और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
गणतंत्र दिवस का यह आयोजन सभी को देशभक्ति और एकता का संदेश देकर प्रेरित करता रहा।