कपड़े धोने गए चंबा के दो व्यक्तियों की ब्यास नदी में डूबने से मौत
कपड़े धोने गए चंबा के दो व्यक्तियों की ब्यास नदी में डूबने से मौत

डलहौज़ी हलचल (हमीरपुर) : सतलुज जल विद्युत निगम के हमीरपुर में ब्यास नदी पर बन रही धौलासिद्ध परियोजना के समीप ब्यास नदी में दो व्यक्तियों के डूबने का समाचार प्राप्त हुआ है। दोनों चंबा जिला के रहने वाले थे और धौलासिद्ध परियोजना में कार्यरत थे। मृतकों की पहचान रमेश चंद (41) पुत्र मुल्ला राम गांव खडार डाकघर खरोटी तहसील सलूनी व घनश्याम दत्त (43) पुत्र नरेश कुमार गांव सरार डाकघर लीग्गा तहसील सलूनी जिला चंबा के तौर पर हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार यह दोनों कपड़े धोने के लिए चेक डैम क्षेत्र के पीछे ब्यास नदी पर गए थे। इस दौरान दोनों पैर फिसलने से नदी में डूब गए। अन्य लोगों ने मदद के लिए शोर मचाया और उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन मदद पहुंचने से पहले ही वे डूब गए। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है।