डलहौजी में मनाया प्रभु यीशु का पुनरुत्थान दिवस
Mon, 18 Apr 2022

डलहौज़ी हलचल (डलहौज़ी) :- पर्यटन नगरी डलहौजी में ईसाई समुदाय के लोगों द्वारा प्रभु यीशु का पुनरुत्थान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर कलवारी गॉस्पेल चर्च डलहौज़ी में विशेष प्रार्थना सभा आयोजित की गई, जिसमें मिशनरी सदस्यों ने प्रभु ईसा मसीह को नमन करते हुए उनके पुनरुत्थान पर खुशी मनाई। इसके इलावा चर्च ऑफ़ नार्थ इंडिया और कैथोलिक चर्च में भी प्रार्थना सभाएं आयोजित की गई।
प्रार्थना सभा में फादर राजन मसीह सल्होत्र, मनीष सल्होत्र, पारस कुमार ने प्रभु के पुनरुत्थान पर विशेष प्रार्थना के दौरान विश्व व देश में शांति के लिए प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि प्रभु यीशु का जीवन सुख-शांति, आनंद और परिवर्तन का संदेश देता है।