78 ग्राम चिट्टे के साथ युवक गिरफ्तार, पुलिस की ए एन टी एफ टीम को ऐसे मिली सफलता

78 ग्राम चिट्टे के साथ युवक गिरफ्तार, पुलिस की ए एन टी एफ टीम को ऐसे मिली सफलता

78 ग्राम चिट्टे के साथ युवक गिरफ्तार, पुलिस की ए एन टी एफ टीम  को ऐसे मिली सफलता

डलहौज़ी हलचल (कांगड़ा) : पुलिस थाना डमटाल के अंतर्गत इंदौरा मोड़ के साथ लगते होटल स्टरलाइट के पार्किंग स्थल के नजदीक एक युवक को कांगड़ा ए एन टी एफ की टीम ने चिट्टा के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी युवक कीई पहचान  साहिल कुमार उर्फ इस्माइल पुत्र जगमोहन वीपीओ डमटाल तेहसील  इंदौरा जिला कांगड़ा के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार कांगड़ा ए एन टी एफ की टीम को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि डमटाल के साथ लगते इंदौरा मोड़ पर एक तस्कर चिट्टा की खेप को  ठिकाने लगाने की फिराक में है।  सूचना मिलते ही टीम एएसआई करतार सिंह की अगुआई में जिसमे एचसी रॉकी कुमार, एचएचसी मनोहर लाल और एचएचसी संजय कुमार शामिल थे वहां पहुंचे और उन्होंने पाया कि होटल स्टार लाइट की पार्किंग के पास आरोपी चिट्टा तस्कर किसी का इंतजार कर रहा था । अचानक पुलिस दल को देखकर  वह घबराकर भागने का  नाकाम  प्रयास करने लगा लेकिन पुलिस की मुस्तैदी के चलते उसकी एक न चली तथा उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से कुल 78 ग्राम चिट्टा हीरोइन बरामद किया गया।

बरहाल पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट 21 के तहत आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना डमटाल में मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।