डलहौज़ी हलचल (बकलोह) भूषण गुरंग : बकलोह के लखदाता मंदिर परिसर में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 12वें विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस धार्मिक आयोजन में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया और भक्ति भाव से ओतप्रोत माहौल में भजन-कीर्तन, हवन-पूजन तथा ध्वजारोहण किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत पंडित देव राज शर्मा के नेतृत्व में हवन-पूजन से हुई, जिसमें स्थानीय श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। हवन के उपरांत मंदिर परिसर के चारों कोनों में ध्वजारोहण कर धार्मिक आस्था प्रकट की गई। इसके बाद सामूहिक आरती की गई और श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया।
सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक स्थानीय महिलाओं द्वारा भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया, जिससे पूरे मंदिर परिसर में भक्तिमय वातावरण बना रहा। श्रद्धालु बाबा लखदाता के भजनों पर झूम उठे और इस आध्यात्मिक संगोष्ठी में पूरी श्रद्धा से भाग लिया।
भजन-कीर्तन के उपरांत दोपहर 1:00 बजे से देर शाम तक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें बकलोह और आसपास के क्षेत्रों के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। श्रद्धालुओं ने बाबा लखदाता के चरणों में नतमस्तक होकर आशीर्वाद प्राप्त किया और प्रसाद ग्रहण करने के बाद अपने-अपने घरों को लौट गए।