डलहौज़ी हलचल (चंबा) : : विकास खंड चंबा की ग्राम पंचायत जडेरा और चंबी में 2 सितम्बर, सोमवार को छिंज मेले का आयोजन किया जाएगा। इस मेले की तैयारियों को लेकर जडेरा पंचायत भवन में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में पंचायत के प्रधान लेख राज, उप प्रधान बलदेव ठाकुर, वार्ड मेंबर देवेंद्र शर्मा, चुनी लाल, और अन्य कमेटी पदाधिकारी उपस्थित रहे।
प्रमुख आकर्षण
इस वर्ष भी छिंज मेले में देशभर के नामी-गिरामी पहलवान हिस्सा लेंगे। पंजाब, दिल्ली, हरियाणा, यूपी और हिमाचल प्रदेश से दंगल में कुश्ती के करतब दिखाने के लिए पहलवान आएंगे। मेला कमेटी और पंचायत के प्रतिनिधियों ने समस्त जनता से मेले में भाग लेने का आग्रह किया है।
पहलवानों के लिए विशेष जानकारी
जो पहलवान मेले में हिस्सा लेना चाहते हैं, उनसे अनुरोध है कि वे 2 सितम्बर, सोमवार को समय पर पहुंचें, ताकि मेले का आयोजन सुचारू रूप से किया जा सके।
उपस्थित गणमान्य
बैठक में उपस्थित गणमान्य लोगों में नरेंद्र सिंह नरयाल, चैन सिंह राणा, भूजल सिंह राणा, नरेश शर्मा, अशोक टंडन, चंबी पंचायत के उप प्रधान पवन ठाकुर, रमेश कुमार, नरेश ठाकुर, टेक सिंह नरयाल, मोनू शर्मा, मनोज शर्मा, और अन्य सदस्य शामिल थे।
इस आयोजन को सफल बनाने के लिए पंचायत और मेला कमेटी ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं और जनता को इस अवसर का आनंद उठाने के लिए आमंत्रित किया गया है।