डलहौज़ी हलचल (चंबा) : जिला चंबा की सुप्रसिद्ध मणिमहेश यात्रा के दौरान, मणिमहेश न्हौण के पावन अवसर पर डलहौज़ी के गाँधी चौक स्थित स्लांट रोड पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी एक विशाल लंगर का आयोजन किया जाएगा। इस वर्ष यह आयोजन 11 सितंबर 2024, बुधवार को सम्पन्न होगा।
लंगर कमेटी के प्रमुख सदस्य, संजीव कुमार, ने क्षेत्र के सभी श्रद्धालुओं और स्थानीय निवासियों से अपील की है कि वे इस पवित्र लंगर में सम्मिलित होकर शिव भोले बाबा का प्रसाद ग्रहण करें। इस आयोजन का उद्देश्य न केवल श्रद्धालुओं की सेवा करना है, बल्कि सामाजिक एकता और भक्ति भावना को भी सुदृढ़ करना है।
लंगर में समर्पित सेवक पूरे मनोयोग से भक्तों की सेवा में जुटे रहेंगे, और शिव भोले के प्रसाद के रूप में भोजन का वितरण करेंगे। सभी भक्तजनों से आग्रह है कि वे इस पुण्य अवसर पर उपस्थित होकर शिवभक्ति में अपनी आस्था प्रकट करें और प्रसाद ग्रहण कर इस अवसर को और भी अधिक पावन बनाएं।