डलहौज़ी हलचल (चंबा) : चंबा में दीपावली की रात को एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया हुआ है। हादसे में एक युवक की मौत हो गई है जबकि दूसरा युवक अभी लापता बताया जा रहा है । हादसे के बाद चलाये गए सर्च अभियान में एक युवक का शव पुलिस ने रावी नदी से बरामद कर लिया है। वहीं एक युवक अभी भी लापता बताया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार बीते दिन देर रात को एक बाईक नए बस अड्डे के साथ लगते पठानकोट-भरमौर एनएच 154A पर रावी नदी में जा गिरी हुई है। हादसे के दौरान बाईक पर दो युवक सवार थे। हादसे के सूचना सोमवार सुबह पुलिस को मिली।
जिसके बाद पुलिस ने युवकों की तलाश में सर्च अभियान शुरू किया। वहीं घटना स्थल के कुछ दूरी पर परेल नामक स्थान पर एक युवक का शव बरामद किया गया है। बाईक सवार चंबा के घर की ओर जा रहे थे। पुलिस द्वारा बरामद किये गए मृतक युवक की पहचान अभय निवासी छुद्रा कंदला जिला चंबा के रूप में हुई है। वहीं एक अन्य युवक का शव अभी नहीं मिली हुआ है। उधर पुलिस ने दूसरे शव के तलाश के लिए सर्च अभियान चलाया हुआ है।
हादसे की पुष्टी एसपी चंबा अभिषेक यादव ने की हुई है।