डलहौज़ी हलचल, डलहौज़ी: बाथरी-सुंडला मार्ग पर चौहड़ा डैम के पास हुए पिकअप जीप हादसे में लापता दो लोगों के शव जलाशय से बरामद कर लिए गए हैं। हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान चालक बैली राम (22) पुत्र कर्म चंद, निवासी गांव धनलेई, डाकघर नकरोड़, और संजय कुमार (17) पुत्र हेम राज, निवासी गांव किलवाड़ा, डाकघर थल्ली, तहसील चुराह के रूप में हुई है।
हादसे का विवरण
बीते मंगलवार को पिकअप जीप (HP 73A-7323) सब्जी लेकर पंजाब से चुराह लौट रही थी। चौहड़ा डैम के पास गाड़ी अनियंत्रित होकर जलाशय में गिर गई। इस हादसे में चालक समेत दोनों लोग लापता हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही ब्रंगाल पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंच गई। प्रशासन ने जिला के धरवाला से गोताखोरों को बुलाया। मंगलवार शाम से ही गोताखोरों ने जलाशय में तलाश शुरू की, लेकिन पहली रात कोई सफलता नहीं मिली। बुधवार को गोताखोरों ने कड़ी मशक्कत के बाद पिकअप जीप के अंदर फंसे दोनों शवों को बरामद किया।
पुलिस कार्रवाई
पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है। इस घटना की पुष्टि करते हुए एसपी चंबा अभिषेक यादव ने कहा कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।