सतौन नवयुवक मंडल की शिकायत पर उत्तराखंड पुलिस ने की कार्रवाई, आरोपी को लाया जाएगा पांवटा साहिब
डलहौज़ी हलचल (नाहन) : सोशल मीडिया पर सतौन की लड़कियों की तस्वीरें डालकर अभद्र टिप्पणी (Objectionable Comments) करने के मामले में उत्तराखंड पुलिस ने उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के एक युवक को गिरफ्तार किया है। इस मामले में सतौन के युवाओं ने पांवटा साहिब और उत्तराखंड के विकासनगर में शिकायत दर्ज करवाई थी। आरोपी युवक सतौन में काफी समय से नाई की दुकान करता था और कुछ दिनों पहले उसने सतौन की लड़कियों की फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अभद्र टिप्पणियां की थीं, साथ ही पहाड़ी लोगों के खिलाफ भी अपमानजनक भाषा का प्रयोग किया था।
सतौन नवयुवक मंडल की भूमिका
इस घटना के बाद, सतौन नवयुवक मंडल के अध्यक्ष तरुण शर्मा, रोहित चौहान, वीरेंद्र तोमर, सतपाल चौहान, कपिल तोमर, चमन लाल, मुकेश चौहान, राजेश तोमर, प्रवेश तोमर, कमलेश, प्रेम तोमर और हर्षित गुप्ता सहित कई युवाओं ने पांवटा साहिब पहुंचकर एएसपी अदिति सिंह को शिकायत पत्र सौंपा और कानूनी कार्रवाई की मांग की। इसके बाद नवयुवक मंडल का एक प्रतिनिधिमंडल उत्तराखंड के विकासनगर पहुंचा और वहां के पुलिस थाना प्रभारी को भी शिकायत पत्र सौंपा।
आरोपी की गिरफ्तारी
शिकायत दर्ज होने के बाद, उत्तराखंड पुलिस ने मामले की जांच करते हुए आरोपी युवक को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से गिरफ्तार कर लिया। एएसपी अदिति सिंह ने पुष्टि की कि सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी के इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे कानूनी प्रक्रिया के तहत पांवटा साहिब लाया जाएगा।