डलहौजी हलचल (कुल्लू): पुलिस थाना मणिकर्ण की टीम ने जैनाला क्षेत्र में नाकाबंदी के दौरान वॉल्वो बस (HR 38 W 6397) से 284 ग्राम चरस (कैनाबिस) बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, बस की तलाशी के दौरान यह मादक पदार्थ सनंजय (25 वर्ष), पुत्र श्री बुध राम, निवासी गांव नागल रामदासपूर, जिला सराहनपुर (उत्तर प्रदेश) के पास से बरामद हुआ।
आरोपी के खिलाफ धारा 20, एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने मौके पर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
जांच जारी
पुलिस इस मामले में गहन जांच कर रही है ताकि आरोपी के नेटवर्क और मादक पदार्थों की आपूर्ति से जुड़े अन्य पहलुओं का खुलासा किया जा सके। पुलिस विभाग का कहना है कि नशे के खिलाफ अभियान जारी रहेगा, और ऐसे अपराधों में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
#कुल्लूनशामुक्ति #एनडीपीएसएक्ट #पुलिसअभियान