skip to content

स्कूलों में नवचेतना मॉड्यूल पर अधारित गतिविधियां होंगी आयोजित – एसडीएम हरोली

Published On:
Responsive 5-Image Slider
skip to content
Image 1 Image 2

डलहौज़ी हलचल (ऊना)  : खंड हरोली में ब्लॉक टास्क फोर्स मीटिंग एसडीएम हरोली विकास शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस दौरान नशा मुक्त ऊना अभियान के तहत किए गए कार्यों की समीक्षा की गई तथा आगे की नई रणनीति बनाई गई।

मीटिंग में विशाल शर्मा ने स्कूलों में खास कर नवचेतना मॉड्यूल पर आधारित गतिविधियां करने को कहा। उन्होंने कहा कि हर महीने स्कूल भी अपनी स्कूल टास्क फोर्स की मीटिंग करेंगे और महीने भर होने वाली गतिविधियों की रणनीति बनाएंगे। इसी प्रकार कॉलेजों में भी सोशल मीडिया हैंडल पर नशे के विरुद्ध जानकारियां डालना, सवाल जवाब जैसे लाइव सेशंस होना जिसमंे एक्टिव स्पोर्ट ग्रुप हिस्सा लेंगे और महत्वपूर्ण जानकारी और जरूरत मंद को सही रास्ता बताना और जागरूकता संदेश देने को कहा।

इस अवसर पर नशा मुक्त ऊना टीम से प्रोग्राम ऑफिसर  जयेंद्र हीर, डा संजीव, हुसन लाल (बीईईओ हरौली), कपिल देव बाली ( नायब तहसीलदार), तहसील वेलफेयर ऑफिस से यश पाल, विकास खाद ऑफिस से प्रेम सिंह जसवाल, जीएसएसएस हरोली प्रिंसिपल रविंद्र कुमार, एसएचओ  हरोली सुनील कुमार मौजूद रहे।