डलहौज़ी हलचल (चंबा) : कृषि एवं पशुपालन मंत्री प्रोफेसर चंद्र कुमार ने सदर विधायक नीरज नैय्यर की माता चंचल नैय्यर के गत दिनों स्वर्गवास होने की दुखद घडी में आज उनके निवास पर पहुँच कर शोकाकुल परिवारजनों के साथ मिलकर संवेदना प्रकट की एवं ढांढस बंधाया। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति और उनके परिवार को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति देने की ईश्वर से प्रार्थना की।
वहीँ विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने भी सदर विधायक नीरज नैय्यर की माता चंचल नैय्यर के गत दिन हुए स्वर्गवास पर उनके निवास स्थान पर पहुंचकर शोक संतप्त परिवार के साथ मिलकर संवेदना व्यक्त की तथा उनकी दिव्य आत्मा को शांति प्रदान करने की भी प्रार्थना की। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि उनका विनम्र व्यवहार और समाज सेवा के साथ-साथ अच्छे और बुरे वक्त में हमेशा कांग्रेस पार्टी का सहयोग किया है। उनके इस अतुल्य योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा।
कृषि मंत्री चंद्र कुमार ने कहा कि नीरज नैय्यर की माता जोकि एक समाज सेविका थी उनके जाने से काफी क्षति हुई है। उन्होंने कहा कि नीरज नैय्यर के पिता महरूम सागर चन्द नैय्यर जोकि कांग्रेस पार्टी के एक वरिष्ठ नेता थे और कांग्रेस सरकार में शिक्षा मंत्री रह चुके है और इस दरमियान मुझे भी उनके साथ काम करने का मौका मिला था , वह भी एक भले इंसान थे। उन्होंने एक बार फिर से नीरज नैय्यर वा उनके परिवार को इस दुख की घड़ी में सांत्वना व्यक्त की।
इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष कृष्ण चंद चेला, उपायुक्त चंबा अपूर्व देवगन, पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव, अधीक्षण अभियंता राजीव ठाकुर, अधीक्षण अभियंता दिवाकर पठानिया उपस्थित रहे।