skip to content

रजाना ने जीता द्वितीय महादेव क्रिकेट प्रीमियर लीग खिताब, योगी ठाकुर ने किया खिलाड़ियों का सम्मान

Dalhousie Hulchul

डलहौज़ी हलचल (सिरमौर)विजय आजाद : ग्राम पंचायत सगड़ाह के गांव लगनू में आयोजित द्वितीय महादेव क्रिकेट प्रीमियर लीग 2025 का भव्य समापन हुआ। इस पांच दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में 32 टीमों ने भाग लिया, जिसमें रोमांचक मुकाबलों के बाद रजाना की टीम विजेता बनी। समापन समारोह के मुख्य अतिथि योगी ठाकुर (यश स्पोर्ट्स सेंटर, नाहन) और विशेष अतिथि अधिशासी अभियंता रोहित वर्मा (रेणुका बांध परियोजना), अनुज शर्मा (भू-राजस्व विभाग, रेणुका डैम), विनोद ठाकुर, सुरेंद्र कमल, रामेश्वर शर्मा और बलवीर सिंह परमार उपस्थित रहे।

भव्य स्वागत और पारितोषिक वितरण

मुख्य अतिथि और विशेष अतिथियों का आदर्श नवयुवक मंडल लगनू द्वारा फूलमालाओं और ढोल-नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया गया। समारोह की शुरुआत खिलाड़ियों के परिचय और राष्ट्रीय गान से हुई।

प्रतियोगिता में रजाना की टीम ने फाइनल में शानदार प्रदर्शन कर 71,000 रुपये नकद और ट्रॉफी के साथ विजेता खिताब जीता, जबकि रनर-अप शयाऊ बाग की टीम को 31,000 रुपये और ट्रॉफी से सम्मानित किया गया

विशेष पुरस्कार:

  • मैन ऑफ द सीरीज: अजय कुमार (₹2,100 नकद और ट्रॉफी)
  • मैन ऑफ द मैच: नवीन
  • बेस्ट बॉलर: पंकज
  • बेस्ट बल्लेबाज: अशोक कुमार
  • बेस्ट विकेटकीपर: पवन पवार
  • अनुशासन पुरस्कार: रजाना टीम

इसके अलावा, गोल्ड मेडलिस्ट धावक वीरेंद्र को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया

युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश

मुख्य अतिथि योगी ठाकुर ने युवाओं को नशे से दूर रहने और खेल को अपनाने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि आज का युवा चिट्टे जैसे खतरनाक नशे की चपेट में आ रहा है, जिससे बचाने के लिए खेलों को बढ़ावा देना आवश्यक है। उन्होंने सभी को खेल और शिक्षा दोनों में रुचि लेने के लिए प्रेरित किया

इस अवसर पर योगी ठाकुर और अन्य अतिथियों ने खेलकूद प्रतियोगिता के लिए ₹25,000 का आर्थिक सहयोग दिया और महिला मंडल लगनू को ₹3,100 की धनराशि प्रदान करने की घोषणा की

समारोह में शामिल गणमान्य व्यक्ति

इस टूर्नामेंट को सफल बनाने में रोहित कंठ, सुरेंद्र कंठ, भीम सिंह ठाकुर, हरिचंद शर्मा, अमर सिंह ठाकुर, लेखराम शर्मा, सुनील शर्मा, उजागर सिंह राणा, तेजराम शर्मा, गोविंद कंठ, दिलीप ठाकुर, ओम प्रकाश कंठ, सुरेश ठाकुर, राजेंद्र ठाकुर, विनोद शर्मा और वीरेंद्र धावक सहित समस्त महिला मंडल का विशेष योगदान रहा।

यह टूर्नामेंट न केवल खेल के प्रति युवाओं की रुचि को बढ़ावा देने का एक प्रयास था, बल्कि सामाजिक सुधार और नशा मुक्त समाज के संदेश को भी मजबूत करने का एक सशक्त माध्यम साबित हुआ।

Share This Article
इस रंगीन दुनिया में खबरों का अपना अलग ही रंग होता है। यह रंग इतना चमकदार होता है कि सभी की आंखें खोल देता है। यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि कलम में बहुत ताकत होती है।