बुची प्रतियोगिता में दिखाई उत्कृष्ट प्रतिभा, विद्यालय में हुआ सम्मान
डलहौज़ी हलचल (नौहराधार) कपिल शर्मा : हिमाचल प्रदेश समग्र शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत बिलासपुर के जुखाला में आयोजित राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में नौहराधार के एक होनहार छात्र ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नौहराधार के कक्षा आठवीं के छात्र अक्षित कुमार ने बुची खेल में शानदार प्रदर्शन करते हुए राज्य स्तर पर रजत पदक (सिल्वर मेडल) प्राप्त किया।
यह प्रतियोगिता विशेष योग्यता वाले विद्यार्थियों के लिए आयोजित की गई थी, जिसमें बैडमिंटन, वॉलीबॉल, बुची, फुटबॉल सहित कई खेल शामिल थे। अक्षित की इस उपलब्धि में मार्गदर्शक रहीं विशेष शिक्षिका विदुषी अग्रवाल, जो वर्तमान में राजगढ़ खंड में नियुक्त हैं।
विद्यालय में आयोजित प्रातःकालीन सभा में अक्षित कुमार को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के कार्यकारी प्रधानाचार्य श्री जितेंद्र चौहान, शारीरिक शिक्षा प्रवक्ता मधु पुंडीर तथा शारीरिक शिक्षक शशि पाल चौहान ने अक्षित की इस उपलब्धि की सराहना की।
उन्होंने कहा कि अक्षित की यह सफलता अन्य विद्यार्थियों के लिए भी एक प्रेरणा है। साथ ही, उन्होंने सभी छात्रों को खेलों एवं सह-शैक्षणिक गतिविधियों में भाग लेकर अपने कौशल और प्रतिभा को निखारने के लिए प्रोत्साहित किया।
अक्षित की इस उपलब्धि से विद्यालय परिवार में गौरव और उत्साह का माहौल है, और सभी ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।