डलहौज़ी हलचल (चंबा) भूषण गुरंग : शिवरात्रि का महापर्व समाप्त हुए तीन दिन हो चुके हैं, लेकिन भक्तों की श्रद्धा और भक्ति का उत्साह देखने लायक है। भगवान के प्रति आस्था दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। इसी श्रद्धा का उदाहरण ककीरा बाजार के प्राचीन शिव दबाला मंदिर में देखने को मिला, जहां स्थानीय दुकानदारों और क्षेत्रवासियों द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।
सुबह मंदिर परिसर में भगवान शिव की पूजा के लिए पंडित राजकुमार शर्मा की अगुवाई में हवन और पूजन का आयोजन किया गया, जिसमें ककीरा बाजार के लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस दौरान स्थानीय महिलाओं द्वारा भजन-कीर्तन भी किया गया, जिससे मंदिर परिसर भक्तिमय हो उठा।
दोपहर बारह से एक बजे तक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। गौरतलब है कि हर वर्ष शिवरात्रि के दो दिन बाद भंडारे का आयोजन किया जाता है। इस परंपरा के अनुसार इस बार भी भंडारे में पूरी-छोले, कद्दू की खट्टी-मीठी सब्जी, आलू-तरी और गोभी सहित अन्य व्यंजन परोसे गए। प्रसाद के रूप में सूजी का हलवा वितरित किया गया, जिसे श्रद्धालुओं ने बड़े चाव से ग्रहण किया।
इस भंडारे में ककीरा क्षेत्र के सैकड़ों गांवों के लोगों ने भाग लिया और भक्ति एवं सेवा के इस पर्व का आनंद लिया।