डलहौज़ी हलचल (सिरमौर)कपिल शर्मा : पशुपालन विभाग, जिला सिरमौर द्वारा विधानसभा क्षेत्र श्री रेणुका जी के खड़ सगड़ाह क्षेत्र स्थित नोहरा धार पंचायत में एक दिवसीय जागरूकता एवं उपचार शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य पशुओं में बढ़ते बांझपन रोग के निवारण पर ध्यान केंद्रित करना था।
पशु औषधालय नोहरा धार के अंतर्गत आयोजित इस शिविर की अध्यक्षता पशु पालन विभाग के सहायक निदेशक डॉ. विजेंद्र सिंह नंदा ने की। उन्होंने बताया कि इस शिविर का मुख्य उद्देश्य पशुपालकों को उनके पशुओं में बांझपन के कारणों और उपचार के बारे में जागरूक करना था।
शिविर में डॉ. अमित वर्मा और डॉ. राजेंद्र जैसे विशेषज्ञ चिकित्सकों ने लगभग 25 पशुओं की जांच की और उन्हें उपचार प्रदान किया। इसके अलावा, पशुपालकों को उनके पशुओं की देखभाल करने के टिप्स भी दिए गए।
पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. अमित वर्मा ने शिविर में उपस्थित 48 पशुपालकों को पशुओं की देखभाल, गौशाला की बनावट, गौशाला के बेहतर प्रबंधन और पशुओं को संतुलित आहार देने के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने यह भी बताया कि स्वस्थ पशु अधिक दूध देने में सक्षम होते हैं।
इस अवसर पर पशुपालन विभाग द्वारा चलाए जा रहे जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी गई।