skip to content

हिमोत्कर्ष जन कल्याण परिषद डलहौजी शाखा का वार्षिक समारोह गरिमापूर्ण ढंग से संपन्न

Dalhousie Hulchul

डलहौजी हलचल (डलहौज़ी) : हिमोत्कर्ष जन कल्याण परिषद डलहौजी शाखा का वार्षिक समारोह डलहौजी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में बड़े ही गौरवशाली तरीके से आयोजित किया गया। इस अवसर पर एनएचपीसी के निदेशक प्रोजेक्ट्स (सेवानिवृत्त) एसके डोडेजा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की, जबकि एसडीएम अनिल भारद्वाज सम्मानीय अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

विशिष्ट योगदान के लिए विभूतियों का सम्मान

कार्यक्रम के दौरान समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले पांच प्रमुख विभूतियों को सम्मानित किया गया:

  • थाना प्रभारी डलहौजी जगबीर सिंह को स्व. गोपाल दास चड्ढा स्मारक के तहत ‘चम्बाश्री लोक सेवा पुरस्कार’
  • एचआरटीसी चम्बा के चालक मदन लाल को स्व. श्री केके सोनी स्मारक के तहत ‘चम्बाश्री विश्वकर्मा पुरस्कार’
  • पैरा खिलाड़ी अजय कुमार को स्व. डॉ. मनजीत मोंगा और डॉ. जीएस मोंगा स्मारक के तहत ‘चम्बाश्री प्रतिभावान व्यक्तित्व पुरस्कार’
  • शिक्षक सुनील शर्मा को श्रीमती रक्षा भंडारी स्मारक के तहत ‘चम्बाश्री श्रेष्ठ शिक्षक पुरस्कार’
  • गोल्डन गर्ल सीमा देवी को खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए लाला अमीर चंद महाजन स्मारक के तहत ‘चम्बाश्री श्रेष्ठ खिलाड़ी पुरस्कार’

मेधावी छात्रों और विजेताओं का सम्मान

इस अवसर पर चम्बा जिले के 10वीं और 12वीं कक्षा के मेधावी छात्रों को नकद छात्रवृत्ति प्रदान की गई। साथ ही, अंतर-स्कूली प्रतियोगिताओं के विजेताओं को बैडमिंटन, वॉलीबॉल, शतरंज, भाषण, चित्रकला, और नृत्य जैसी प्रतिस्पर्धाओं में ट्रॉफी और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि ने बच्चों को दिए प्रेरणादायक टिप्स

मुख्य अतिथि एसके डोडेजा ने इस आयोजन की सराहना करते हुए इसे समाज के लिए प्रेरणादायक बताया। उन्होंने छात्रों को तनाव मुक्त जीवन जीने, स्वस्थ दिनचर्या अपनाने, सकारात्मक सोच रखने और अनुशासन के महत्व पर बल दिया।

रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां

समारोह के दौरान स्कूली बच्चों ने रंगारंग नृत्य प्रस्तुत कर समां बांध दिया। कार्यक्रम में तहसीलदार डलहौजी रमेश चौहान, डीपीएस के निदेशक डॉ. कैप्टन जीएस ढिल्लों, जीएनपीएस के प्रधानाचार्य नवदीप भंडारी, परिषद के सरंक्षक अशोक महाजन, अध्यक्ष सतपाल शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष लक्षित सोनी, महासचिव जगदीप अरोड़ा, एचएस चौहान, बलदेव खोसला, कर्ण वीर मोंगा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Share This Article
इस रंगीन दुनिया में खबरों का अपना अलग ही रंग होता है। यह रंग इतना चमकदार होता है कि सभी की आंखें खोल देता है। यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि कलम में बहुत ताकत होती है।