skip to content

चंबा जिला के अंतरिक्ष शर्मा ने उत्तीर्ण की नेशनल क्रिकेट प्रशिक्षण परीक्षा, क्षेत्र में खुशी की लहर

Dalhousie Hulchul

डलहौज़ी हलचल (चंबा): चंबा जिले के उपमंडल डलहौजी के बनीखेत निवासी और क्रिकेट कोच अंतरिक्ष शर्मा ने बीसीसीआई द्वारा आयोजित नेशनल क्रिकेट अकादमी बेंगलुरु में हाइब्रीड लेवल-वन कोर्स व परीक्षा सफलतापूर्वक उत्तीर्ण कर ली है। उनकी इस कामयाबी से जिला क्रिकेट संघ चंबा, खिलाड़ियों और स्थानीय लोगों में उत्साह की लहर है। अंतरिक्ष का नाम इस प्रतिष्ठित प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए एचपीसीए (हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन) द्वारा भेजा गया था।

अंतरिक्ष शर्मा की उपलब्धियां

अंतरिक्ष शर्मा ने 2003 में जिला चंबा की अंडर-19 और 2005 में वरिष्ठ वर्ग की टीम में चंबा का प्रतिनिधित्व किया। इसके अलावा, वे क्रिकेट कोच ओ लेवल परीक्षा भी उत्तीर्ण कर चुके हैं। वर्तमान में वे एचपीसीए सब-सेंटर बनीखेत में बतौर कोच अपनी सेवाएं दे रहे हैं और युवा खिलाड़ियों का मार्गदर्शन कर रहे हैं।

एचपीसीए और जिला क्रिकेट संघ की बधाई

अंतरिक्ष की इस सफलता पर एचपीसीए के अपैक्स मेंबर मनुज शर्मा, हरमीत भटियानी, कुलदीप, विनोद कुमार सहित अन्य सदस्य जैसे धर्म चंद, अमित, हमीद, गौरव बक्शी, संजय, याकूब, अख्तर, किशन व अन्य खिलाड़ियों ने खुशी व्यक्त की है। जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि चंबा के युवा हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं और कोच, अंपायर, ट्रेनर के रूप में नई ऊंचाइयां छू रहे हैं।

एचपीसीए सेंटर के प्रयास और भविष्य की संभावनाएं

चंबा जिला में एचपीसीए के सेंटर और सब-सेंटर के माध्यम से क्रिकेट खिलाड़ियों को निखारने का कार्य निरंतर जारी है। संघ के अनुसार, खिलाड़ियों की प्रतिभा को तराशने के लिए एचपीसीए लगातार प्रयासरत है, ताकि वे जिला, राज्य, राष्ट्रीय, और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकें।

Share This Article
इस रंगीन दुनिया में खबरों का अपना अलग ही रंग होता है। यह रंग इतना चमकदार होता है कि सभी की आंखें खोल देता है। यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि कलम में बहुत ताकत होती है।