डलहौज़ी हलचल (धर्मशाला) जीएल महाजन : प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना (PMGSY) के तहत हिमाचल प्रदेश को बड़ी सौगात मिली है। केन्द्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री श्री कमलेश पासवान ने संसद में राज्य सभा सांसद सुश्री इन्दु बाला गोस्वामी को जानकारी देते हुए बताया कि हिमाचल प्रदेश के लिए 3204.91 करोड़ रुपये की लागत से 299 सड़क परियोजनाएं और 22 पुलों के निर्माण की मंजूरी दी गई है।
केंद्रीय सहायता और समय सीमा
इस योजना के तहत वर्ष 2022-23 के दौरान हिमाचल प्रदेश को 624.76 करोड़ रुपये की केंद्रीय सहायता राशि जारी की गई। योजना के पहले और दूसरे चरण के तहत चल रही परियोजनाओं की समाप्ति की समय सीमा मार्च 2024 निर्धारित की गई है, जबकि तीसरे चरण की परियोजनाओं की समय सीमा मार्च 2025 तक तय की गई है।
योजना का उद्देश्य और कार्यान्वयन
श्री पासवान ने बताया कि इस योजना के तहत केंद्रीय सहायता राशि राज्य सरकार द्वारा प्रस्तुत प्रस्तावों, उनकी कार्यान्वयन क्षमता और उपलब्ध निधि के आधार पर प्रदान की जाती है। इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क संपर्क में सुधार करना और विकास को गति देना है।