skip to content

विद्युत आपूर्ति से वंचित आंगनबाड़ी केंद्रों में जल्द सुनिश्चित होगी व्यवस्था: उपायुक्त मुकेश रेपसवाल

Dalhousie Hulchul

ज़िला अनुश्रवण एवं संवीक्षा समिति की बैठक आयोजित

डलहौज़ी हलचल (चंबा) 17 फरवरी : उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने ज़िले के विद्युत आपूर्ति से वंचित आंगनबाड़ी केंद्र भवनों में जल्द से जल्द बिजली व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने यह निर्देश ज़िला अनुश्रवण एवं संवीक्षा समिति (DLMSC) की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिए।

समयबद्ध योजना के तहत होगा कार्यान्वयन

बैठक में उपायुक्त ने बाल विकास परियोजना अधिकारियों को निर्देशित किया कि विद्युत आपूर्ति विहीन आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए प्राक्कलन तैयार किया जाए और संबंधित औपचारिकताएं जल्द पूरी की जाएं। इसके अलावा, किराए के भवनों में संचालित केंद्रों की राजकीय प्राथमिक पाठशालाओं से दूरी की सूची उपलब्ध कराने को भी कहा गया

निर्माणाधीन केंद्रों का होगा शीघ्र कार्यान्वयन

उपायुक्त ने निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्र भवनों की प्रगति की समीक्षा करते हुए मरम्मत एवं रखरखाव कार्यों को 28 फरवरी तक पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही, नए भवनों के निर्माण हेतु प्राथमिकता के आधार पर भूमि चयन सरकारी प्राथमिक विद्यालयों के निकट करने पर जोर दिया

उपायुक्त मुकेश रेपसवाल

रिक्त पदों को जल्द भरा जाएगा

बैठक में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायकों के रिक्त पदों को शीघ्र भरने की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश भी दिए गए।

महिला सशक्तिकरण और जागरूकता अभियान को बढ़ावा

उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने मिशन शक्ति के तहत महिलाओं की रक्षा, सुरक्षा और सशक्तिकरण पर जोर देते हुए सामर्थ्य और संबल उपयोजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने के निर्देश दिए। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के उपयोग द्वारा जागरूकता अभियान को और अधिक प्रभावी बनाने पर बल दिया

महत्वपूर्ण योजनाओं की समीक्षा

बैठक में विशेष पोषाहार कार्यक्रम, मुख्यमंत्री सुख शिक्षा योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, वन स्टॉप सेंटर चंबा एवं ज़िला बाल संरक्षण इकाई से संबंधित मामलों की भी विस्तृत समीक्षा की गई और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

बैठक में मौजूद अधिकारी

बैठक का संचालन ज़िला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास कमल कुमार ने किया। इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक जितेंद्र चौधरी, उपनिदेशक उद्यान विभाग प्रमोद शाह, ज़िला विकास अधिकारी ओपी ठाकुर, ज़िला रोजगार अधिकारी अरविंद सिंह चौहान, सहायक अभियंता जल शक्ति गौरव कुमार, ओएसडी शिक्षा उमाकांत आनंद सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Share This Article
इस रंगीन दुनिया में खबरों का अपना अलग ही रंग होता है। यह रंग इतना चमकदार होता है कि सभी की आंखें खोल देता है। यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि कलम में बहुत ताकत होती है।