डलहौज़ी हलचल (डलहौजी): पंजाब के मानसा में हत्या के प्रयास, जबरन वसूली और आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज मामले में फरार चल रहे चार आरोपियों को डलहौजी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इन आरोपियों को पंजाब पुलिस को सौंप दिया गया है, जो अब आगे की कार्रवाई करेगी।
हत्या के प्रयास के बाद डलहौजी में छिपे थे आरोपी
मिली जानकारी के अनुसार मानसा सिटी थाना में 3 फरवरी को चारों आरोपियों के खिलाफ हथियारों के बल पर हत्या के प्रयास और जबरन वसूली का मामला दर्ज किया गया था। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी डलहौजी भाग गए और वहां एक निजी होटल में ठहरे हुए थे। इस बीच, मानसा पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी डलहौजी में छिपे हुए हैं। इसके बाद, मानसा पुलिस ने डलहौजी पुलिस से संपर्क किया और आरोपियों की गिरफ्तारी में मदद मांगी।
डलहौजी पुलिस ने ऐसे दबोचे आरोपी
बताया जा रहा है की सूचना मिलते ही फ़ौरन डलहौजी थाना के प्रभारी एसएचओ जगबीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम हरकत में आ गई। इसके बाद मुखबिरों की सूचना और सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों के ठिकाने का पता लगाया गया जहाँ एक निजी होटल में छापा मारकर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। चौथा आरोपी अमृपाल, जो गिरोह का सरगना बताया जा रहा है, मौके से फरार हो गया जिसे बाद में बनीखेत से करीब 4 किलोमीटर दूर लाहड नामक स्थान के जंगल में उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया।
आरोपियों को पंजाब पुलिस के हवाले किया गया
एसएचओ जगबीर सिंह ने बताया कि चारों आरोपियों को मानसा सिटी पुलिस को सौंप दिया गया है। हालांकि, बाकी तीन आरोपियों के नाम फिलहाल उजागर नहीं किए गए हैं। अब आगे की जांच और कानूनी कार्रवाई मानसा पुलिस द्वारा की जाएगी।