skip to content

राजकीय माध्यमिक विद्यालय लक्कड़मंडी के पुनरसंचालन कार्यक्रम में आशा कुमारी ने की शिरकत

Dalhousie Hulchul

डलहौज़ी हलचल (चंबा)  : राजकीय माध्यमिक विद्यालय लक्कड़मंडी के पुनरसंचालन कार्यक्रम में पूर्व शिक्षा मंत्री और डलहौज़ी विधानसभा क्षेत्र की पूर्व विधायक आशा कुमारी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।

यहाँ पहुँचने पर स्थानीय लोगों ने गर्मजोशी के साथ आशा कुमारी का स्वागत किया ।  इस दौरान नेताजी सुभाष चन्द्र बोस मेमोरियल  राजकीय विरिष्ट माध्यमिक पाठशाला की प्रधानाचार्य नरेश चंदेल ने बैज लगा कर और पधरोटू पंचायत की प्रधान निशा देवी, उप प्रधान सरोज कुमार, वार्ड सदस्य सरला देवी ने मुख्य अतिथि आशा कुमारी  को शाल और टोपी पहना कर  सम्मानित किया ।  कार्यक्रम का आगाज राजकीय माध्यमिक विद्यालय लक्कड़मंडी के बच्चों ने वन्देमातरम से किया । प्रधानाचार्य नरेश चंदेल ने सभी उपस्थित गणमान्य लोगों का स्वागत किया जबकि  मंच संचालन शिक्षक वीरेंद्र सिंह ठाकुर द्वारा किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि आशा कुमारी ने आम जनता से आह्वान किया कि घर द्वार पर सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही माध्यमिक स्तर की शिक्षा समस्त बच्चों को उपलब्ध करवाएं और उच्च शिक्षा प्राप्त करके बच्चे इस क्षेत्र का नाम रोशन करें । उन्होंने  कहा कि ये हमारे लिए गर्व की बात है की आज नेताजी सुभाष चन्द्र बोस मेमोरियल  राजकीय विरिष्ट माध्यमिक पाठशाला की एक छात्रा दिल्ली में जज के पद पर आसीन हुई है ।

लक्कड़मंडी वार्ड के वार्ड सदस्य निजय ने राजकीय माध्यमिक विद्यालय लक्कड़मंडी के पुनरसंचालन पर खुशी जताई और पूर्व शिक्षा मंत्री और डलहौज़ी विधानसभा क्षेत्र की पूर्व विधायक आशा कुमारी का आभार जताया।

इस अवसर पर बी ई ओ बनीखेत मनी बहादुर , सी एच टी डलहौजी जोगिंद्र कुमार, मुख्य शिक्षक विकास कुमार, प्रवक्ता देस राज गौड़, पूजा राठौर, जगजीत शर्मा, सुनील चौहान अधीक्षक श्रेणी 2, वन विभाग के बीओ अशोक कुमार, वार्ड सदस्य रमेश कुमार, सरला देवी और लक्कड़ मंडी वार्ड की समस्त जनता उपस्थित रही।

Share This Article
इस रंगीन दुनिया में खबरों का अपना अलग ही रंग होता है। यह रंग इतना चमकदार होता है कि सभी की आंखें खोल देता है। यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि कलम में बहुत ताकत होती है।