डलहौज़ी हलचल (चंबा): विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया 13 सितंबर को ग्राम पंचायत काहरी में काहरी- कोठी से कुट संपर्क मार्ग का भूमि पूजन करेंगे।
विभागीय प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा अध्यक्ष के जारी प्रवास कार्यक्रम के अनुसार वे 13 सितंबर को प्रातः 11:00 बजे ग्राम पंचायत काहरी में काहरी कोठी से कुट संपर्क मार्ग का भूमि पूजन करेंगे।
उसके उपरांत दोपहर बाद विधानसभा अध्यक्ष भलेई माता मंदिर परिसर में आयोजित होने वाले छिन्ज मेला में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे।