डलहौज़ी हलचल (बकलोह) भूषण गुरंग : छावनी परिषद बकलोह में 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक आयोजित स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत मंगलवार को छावनी परिषद विद्यालय बकलोह कैंट के डॉ स्वर्णा चकित्सक अधिकारी के अगुवाई में बकलोह कैंट हॉस्पिटल के स्टाफ उच्च विद्यालय के स्टाफ और विद्यार्थियों के द्वारा एक स्वच्छता के प्रति लोगो को जागरूक करने के लिए एक रैली का आयोजन किया गया।
कैंट बोर्ड के चकित्सक अधिकारी डॉ स्वर्णा ने लोगो को स्वच्छता के प्रति स्वच्छता के प्रति जागरूक किया और कैंट बोर्ड हॉस्पिटल से नीचे आर्मी ग्राउंड तक साफ सफाई भी की गई । इसअभियान में कैंट बोर्ड के सभी स्टाफ और सभी लोगो ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। ये अभियान पूरे 2 अक्टूबर तक चलेगा इन 7 दिनों के अंदर कैंट बोर्ड के अधिकार क्षेत्र मे आने वाले इलाकों की पूरी तरह से साफ सफाई की जायेगी।