डलहौज़ी हलचल (बनीखेत/तीसा) : शिक्षा खंड बनीखेत और तीसा के अंतर्गत आने वाले विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने बट्ट नर्सिंग कॉलेज और आईटीआई संस्थानों का शैक्षणिक भ्रमण किया। इस दौरान विद्यार्थियों को नर्सिंग और व्यावसायिक प्रशिक्षण सुविधाओं के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।
संस्थान पहुंचने पर हुआ विद्यार्थियों का स्वागत
शनिवार को राजकीय उच्च विद्यालय सकरेरा और माध्यमिक विद्यालय सुआगलु के विद्यार्थियों ने अपने अध्यापकों के साथ बट्ट नर्सिंग कॉलेज एवं आईटीआई बोंखरी मोड़ (बनीखेत) का दौरा किया। इसी तरह, माध्यमिक विद्यालय टटरोग (शिक्षा खंड तीसा) के विद्यार्थियों ने बट्ट आईटीआई खुशनगरी (तीसा) का भ्रमण किया।
बट्ट ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स के चेयरमैन परवेज अली बट्ट ने विद्यार्थियों और स्कूल स्टाफ का स्वागत किया और संस्थान के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संस्थान में उच्च स्तरीय नर्सिंग प्रशिक्षण और व्यावसायिक कोर्सेस की बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं।
विद्यार्थियों ने किया विभिन्न प्रयोगशालाओं का निरीक्षण
विद्यार्थियों ने बट्ट नर्सिंग कॉलेज और आईटीआई की विभिन्न प्रयोगशालाओं का निरीक्षण किया और नर्सिंग प्रशिक्षण हेतु स्थापित चिकित्सा वार्डों, पुस्तकालय और फ्रंट ऑफिस की कार्यप्रणाली के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की।
भविष्य की योजना बनाने में सहायक होगा यह भ्रमण
शिक्षकों ने संस्थान में उपलब्ध अत्याधुनिक सुविधाओं की सराहना की और कहा कि इस तरह के शैक्षणिक भ्रमण से विद्यार्थियों को जमा दो कक्षा के बाद अपने करियर के लिए सही दिशा चुनने में मदद मिलेगी।
इस अवसर पर बट्ट ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स के स्टाफ सदस्य भी उपस्थित रहे।