skip to content

बिलासपुर में चरस की बड़ी खेप बरामद: दो नेपाली महिलाओं सहित एक गिरफ्तार

Dalhousie Hulchul
बिलासपुर में चरस

डलहौज़ी हलचल (बिलासपुर): जिला बिलासपुर पुलिस ने 6.805 किलो चरस के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें दो नेपाली महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं। यह इस साल की अब तक की सबसे बड़ी चरस बरामदगी मानी जा रही है।

बलोह प्लाजा के पास नाका चेकिंग के दौरान कार्रवाई

पुलिस की स्पेशल डिटेक्शन टीम ने कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर बलोह प्लाजा के पास मल्लयावर संपर्क सड़क पर नाका लगाया था। इस दौरान कुल्लू की तरफ से आ रही दिल्ली नंबर की कार (DL5-CJ-3249) को रोका गया। पुलिस ने कार की तलाशी के दौरान पिछली सीट पर बैठी एक महिला के पास मौजूद बैग की जांच की, जिसमें से 6.805 किलो चरस बरामद हुई।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान

  • धनराज (44): कार चालक, निवासी कुरींजी नगर, सुंडापलयम, डाकघर केएन पलयम, कोयंबटूर।
  • खिम कुमारी (37): पत्नी रन बहादुर, निवासी रिसीखोला जिला बागलुंड, नेपाल।
  • सानु माया (41): पत्नी फुल बहादुर, निवासी खनियाबास गाउंपालिका-2, नेपाल।

डीएसपी ने की पुष्टि

बिलासपुर के डीएसपी मदन धीमान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इतनी बड़ी मात्रा में चरस कहां से लाई गई थी और इसे कहां ले जाया जा रहा था। प्रारंभिक जांच में यह मामला अंतरराज्यीय और अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी नेटवर्क से जुड़ा हो सकता है।

पुलिस की सतर्कता से मिली बड़ी कामयाबी

बिलासपुर पुलिस की इस सफलता को ड्रग्स के खिलाफ जारी अभियान में बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। पुलिस अधीक्षक ने टीम को इस कार्रवाई के लिए सराहा और ड्रग्स तस्करों के खिलाफ सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए।

Share This Article
इस रंगीन दुनिया में खबरों का अपना अलग ही रंग होता है। यह रंग इतना चमकदार होता है कि सभी की आंखें खोल देता है। यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि कलम में बहुत ताकत होती है।