डलहौज़ी हलचल (चंबा) भूषण गुरंग : 30 जुलाई 2024: सोमवार को, तुनूहटट्टी बैरियर पर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब बरामद की। यह कार्रवाई ASI प्रदीप कुमार, प्रभारी पुलिस चौकी बकलोह, द्वारा की गई थी। पुलिस ने कार चालक और शराब को हिरासत में लिया और इस मामले में चुवाड़ी थाना में केस दर्ज किया है।
क्या है मामला
मिली जानकारी के अनुसार प्रदीप कुमार ASI, HASI नरेश कुमार (नं. 585), आ0 सुशील कुमार (नं. 603), आ0 अजय कुमार (नं. 375), और LC अनुराधा (नं. 359) के साथ नाकाबंदी के दौरान वाहनों की जांच कर रहे थे। इस दौरान लगभग 3:50 बजे, HP 44 – 4210 नंबर की एक लाल आल्टो कार, जो दुनेरा से नैनीखड्ड की ओर आ रही थी, को जाँच के लिए रोका गया। कार चालक, जिसने गाड़ी को रोकने का संकेत मिलते ही अपनी गाड़ी बैरियर के पास रोक दी, ने घबराहट में बाहर आकर अपना नाम नरैण सिंह बताया। उसने बताया कि वह गंगडूई गांव, PO दियोला, तहसील चुराह, जिला चम्बा का निवासी है और उसकी उम्र 42 वर्ष है।
जब उसकी कार की जांच की गई तो जांच में उसकी कार से 36 बोतलें रॉयल स्टेग अंग्रेजी शराब और 24 बोतलें किंग फिशर बियर बरामद हुईं। इन वस्तुओं को गाड़ी के अंदर, पिछली सीट के साथ और डिक्की में छुपाकर रखा गया था। चालक नरैण सिंह के पास शराब के लिए कोई वैध परमिट नहीं था। इस पर पुलिस ने शराब और गाड़ी को कब्जे में लेकर सभी शराब की बोतलों को कब्जे में ले लिया । इसके साथ ही, बरामद शराब और आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही शुरू की गई।
अगली कार्रवाई
यह मामला HP EX ACT के तहत धारा 39(1) A के अंतर्गत दर्ज किया गया। इस कार्रवाई से यह स्पष्ट होता है कि पुलिस अवैध गतिविधियों के खिलाफ सख्त कदम उठा रही है और जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।