skip to content

Bilaspur News  : एम्स बिलासपुर में एक दर्दनाक हादसा , एमबीबीएस के प्रशिक्षु डॉक्टर ने लगाई छलांग, हुई मौत

Dalhousie Hulchul
Bilaspur

Bilaspur News: डलहौज़ी हलचल  (Bilaspur):  हिमाचल के जिला बिलासपुर के तहत कोठीपुरा स्थित एम्स में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां पर एमबीबीएस के प्रशिक्षु डॉक्टर ने हॉस्टल की चौथी मंजिल से छलांग लगा कर आत्महत्या कर ली है । मृतक छात्र की पहचान परीक्षित पुत्र ए. के. लेखी निवासी इंदौर मध्य प्रदेश के रूप में हुई है।

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्र के शव को कब्जे में ले लिया है और आगामी कार्रवाई जारी है। परीक्षित के परिजनों को सूचना दे दी है। परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम किया जाएगा।

पुलिस को दिए बयान में परीक्षित के रूममेट ने बताया कि रविवार को वह दोनों कमरे में थे। सुबह करीब 11:20 बजे परीक्षित ने उससे कहा कि वह वॉशरूम जा रहा है। इसके 5 मिनट बाद उसे शोर सुनाई दिया। जब बालकनी से देखा तो परीक्षित नीचे गिरा था। परीक्षित को एम्स की इमरजेंसी में पहुंचाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।

सूचना मिलने पर डीएसपी मुख्यालय मदन धीमान की अगुवाई में पुलिस दल मौके पर पहुंचा। शव कब्जे में लेकर छात्र के रूममेट और मौके पर मौजूद लोगों के बयान कलमबद्ध किए गए हैं। डीएसपी मुख्यालय मदन धीमान ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा है। कारण क्या रहे, इसकी जांच की जा रही है।

Share This Article
इस रंगीन दुनिया में खबरों का अपना अलग ही रंग होता है। यह रंग इतना चमकदार होता है कि सभी की आंखें खोल देता है। यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि कलम में बहुत ताकत होती है।