डलहौज़ी हलचल (चंबा) : भरमौर-हड़सर-कुगति मार्ग पर हुलानी नाला के पास एक खाई में 67 वर्षीय भानी दास शर्मा का क्षत-विक्षत शव मिला है। प्रारंभिक जांच में शव की पहचान कांगड़ा जिला के धर्मशाला के सुधेड़ निवासी भानी दास शर्मा के रूप में हुई है, जो किन्नौर के उपायुक्त अमित शर्मा के पिता थे। भानी दास शर्मा 10 सितंबर से मणिमहेश यात्रा के लिए निकले थे और तभी से लापता थे।
कपड़ों से हुई पहचान
शव की पहचान परिजनों ने कपड़ों के आधार पर की। शव को चंबा मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम के बाद परिवार को सौंप दिया गया है। पुलिस के अनुसार, शव मिलने की सूचना एमसी कंपनी के तीन कामगारों – मेघनाथ, अमित और बिक्रमजीत ने दी, जो हुलानी नाला के पास काम कर रहे थे। काम के दौरान उन्हें खाई से दुर्गंध आई, जिसके बाद उन्होंने खाई में जाकर देखा और शव पाया।
पुलिस की कार्रवाई
सूचना मिलने पर पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर चंबा मेडिकल कॉलेज भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिवार के हवाले कर दिया गया है। इस घटना की पुष्टि अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी कुलवीर सिंह राणा ने की है, जबकि सीएमओ डॉ. विपिन शर्मा ने बताया कि शव की पहचान लापता भानी दास शर्मा के रूप में हो चुकी है।
परिजनों का हाल
शव की शिनाख्त के बाद परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है। परिजन रो-रोकर बेहाल हैं और इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है। भानी दास शर्मा के अचानक लापता होने और फिर इस दुखद स्थिति में मिलने से परिवार सदमे में है।
यह घटना मणिमहेश यात्रा के दौरान हुई एक दुखद दुर्घटना की ओर इशारा करती है, जो पहाड़ी क्षेत्रों में यात्रियों के लिए एक गंभीर चेतावनी है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है ताकि यह पता चल सके कि यह हादसा कैसे हुआ।