डलहौज़ी हलचल (डलहौज़ी) भूषण गुरंग : उच्च पाठशाला भराड़ी के विद्यार्थियों के लिए छठी से आठवीं कक्षा तक के छात्रों का व्यवसायिक भ्रमण (Vocational Tour) आयोजित किया गया। विद्यालय के हेडमास्टर एस. के. चौहान के नेतृत्व में यह भ्रमण सुबह 9 बजे रवाना हुआ। इस दौरान बच्चों ने अध्यापकों की देखरेख में पर्यटन नगरी डलहौजी, खज्जियार और लक्कड़ मंडी का भ्रमण किया और इस अनुभव का भरपूर आनंद उठाया।
खज्जियार की प्राकृतिक सुंदरता और ऐतिहासिक स्थल
खज्जियार में विद्यार्थियों को देवदार के घने पेड़ों से घिरे हरे-भरे परिदृश्य को करीब से निहारने का अवसर मिला। बच्चों ने प्राचीन खज्जी नाग मंदिर के दर्शन किए और वहां की धार्मिक व ऐतिहासिक महत्ता के बारे में जानकारी प्राप्त की। इसके अलावा, उन्होंने खज्जियार झील की मनमोहक सुंदरता का भी आनंद लिया।
डलहौजी में ऐतिहासिक स्थलों का अवलोकन
विद्यार्थियों ने डीपीएस स्कूल, डलहौजी मार्केट और पचपुला के मनोरम दृश्यों का आनंद लिया। उनके साथ गए अध्यापकों ने उन्हें डलहौजी के ऐतिहासिक और पर्यटन महत्व की विस्तृत जानकारी दी। डलहौजी और खज्जियार को विश्व मानचित्र पर एक महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल के रूप में पहचाना जाता है, जहां हर वर्ष हजारों सैलानी प्राकृतिक सुंदरता और बर्फबारी का लुत्फ उठाने आते हैं।
यात्रा के अंतिम क्षण और यादें
शाम को जब विद्यार्थी पंचकूला से लौटने लगे, तो उन्होंने सरदार अजीत सिंह स्मारक को अपने मोबाइल कैमरों में कैद किया और जमकर सेल्फी ली। पूरे भ्रमण के दौरान बच्चों ने खूब मस्ती की और यह यात्रा उनके लिए एक शैक्षणिक और मनोरंजक अनुभव साबित हुई। दिनभर की यात्रा के बाद, सभी विद्यार्थी और अध्यापक अपनी यादों में इस सुंदर अनुभव को समेटे हुए अपने-अपने घरों को लौट गए।