डलहौज़ी हलचल (ककीरा) भूषण गुरंग : बुधवार सुबह शहीद आशीष थापा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, घटासनी के प्रधानाचार्य सुनील चाणक के नेतृत्व में छठी से आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को व्यावसायिक भ्रमण (Vocational Tour) के लिए सुबह 9 बजे रवाना किया गया।
पर्यटन स्थलों का भ्रमण
इस शैक्षणिक यात्रा के दौरान बच्चों ने अपने अध्यापकों की देखरेख में डलहौजी और खज्जियार का भ्रमण किया। सबसे पहले विद्यार्थियों ने पचपुला में सरदार अजीत सिंह स्मारक का दौरा किया, फिर वहां से डलहौजी पहुंचे, जहां उन्होंने इस पर्यटन नगरी की अद्भुत सुंदरता को निहारा। इसके बाद, लकड़मंडी होते हुए खज्जियार पहुंचे।
खज्जियार में विद्यार्थियों के अनुभव
खज्जियार में बच्चों को चारों ओर से देवदार के पेड़ों से घिरी हरी-भरी वादियों और प्राकृतिक झील को देखने का अवसर मिला। साथ ही, उन्होंने प्राचीन खज्जी नाग देवता मंदिर में दर्शन किए और धार्मिक एवं ऐतिहासिक महत्व के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस दौरान बच्चों ने खूब मौज-मस्ती की और इस मनोरम स्थल का भरपूर आनंद लिया।
जोत और इको पार्क का भ्रमण
दोपहर के भोजन के बाद, वापसी के दौरान समूह जोत पहुँचा, जहां बच्चों ने वन विभाग द्वारा बनाए गए इको पार्क में आनंद लिया। यहां उन्होंने प्राकृतिक सौंदर्य को निहारा और स्थानीय दुकानों में प्रसिद्ध देसी खोए की बर्फी का स्वाद चखा।
बर्फ में खेलकर लिया आनंद
यात्रा के दौरान, विभिन्न स्थानों पर गिरे हुए ग्लेशियर और बर्फीले मैदानों में बच्चों ने अठखेलियां कीं और अपनी इस रोमांचक यात्रा की तस्वीरें मोबाइल फोन में कैद कीं। यह पूरा भ्रमण बच्चों के लिए शिक्षाप्रद और मनोरंजक रहा।
यात्रा में शामिल शिक्षक एवं छात्र
इस भ्रमण में छठी से आठवीं कक्षा तक के लगभग 40 विद्यार्थियों ने भाग लिया। उनके साथ विद्यालय के शिक्षकगण श्रीमती बीना गुरुंग, श्री अंकुश पुरी, श्री अनिल थापा, श्री अरुण शर्मा, श्री इंद्र सिंह, श्रीमती ईशा सिंह, श्रीमती संदेश कुमारी और श्री संतोष कुमार भी मौजूद रहे।
इस यात्रा ने विद्यार्थियों को पर्यटन, पर्यावरण और ऐतिहासिक धरोहरों के महत्व से अवगत कराया और उनके ज्ञान में वृद्धि की।